बलिया की बेसिक शिक्षा को दीपावली पर मिली दोहरी खुशी, बीएसए ने दी बधाई



बलिया : जिले की बेसिक शिक्षा को एक साथ दोहरी खुशी मिली है। स्वच्छ विद्यालय हरित क्रांति और विकसित भारत बिल्डाथॉन रजिस्ट्रेशन (Viksit Bharat Buildathon 2025) में जनपद ने प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की है। दीपावली की पूर्व संध्या पर मिली उपलब्धि पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने जनपद के समस्त बीईओ, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोईयों तथा कार्यालय के कर्मचारियों को बधाई दी है। कहा हैं कि यह सफलता सभी के समन्वय का प्रतिफल है।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय हरित क्रांति एक राष्ट्रीय पहल है, जिसका उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता, स्वास्थ्यकर वातावरण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। इसके लिए स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग शुरू की गई हैं। यह स्कूलों में पीने के पानी की उपलब्धता, कार्यात्मक शौचालय, हाथ धोने की सुविधाओं और उचित अपशिष्ट निपटान की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर केंद्रित है, जो अंततः छात्रों को एक स्वस्थ और टिकाऊ भविष्य प्रदान करने के लिए है। इसमें जनपद को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
वहीं, शिक्षा मंत्रालय की ओर से विकसित भारत बिल्डाथॉन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में भी बलिया की बेसिक शिक्षा को सफलता मिली है। बिल्डाथॉन का आयोजन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सहयोग से कराया गया था। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों के बीच नवाचार और रचनात्मकता को विकसित करना है। इसमें भी जनपद की रेटिंग प्रदेश में सेकेंड है।
भोला प्रसाद

Comments