सुल्तानपुर में बनेगा कटानरोधी दो ठोकर : केतकी सिंह



बलिया : बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने रविवार को सरयू नदी से सुल्तानपुर, भोजपुरवा गांव के पास हो रहे कटान का निरीक्षण किया। सुल्तानपुर गांव में ग्रामीणों की ओर से आयोजित बैठक में विधायक ने आश्वासन दिया कि अगले वर्ष कटान से पूर्व सुल्तानपुर में दो ठोकर (स्पर) का निमार्ण होगा। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को छः सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
जूनियर हाईस्कूल सुल्तानपुर में आयोजित बैठक में विधायक केतकी सिंह ने कहा कि सुल्तानपुर के पास खादीपुर चांदपुर, महाराजपुर, रामपुर नम्बरी में आठ में स्पर का निमार्ण हुआ है। जिसके बदौलत दो दर्जन से अधिक गांव सरयू नदी की कटान से सुरक्षित हैं। सुल्तानपुर गांव के पास हो रहे कटान से बचाव के लिए सर्वे का कार्य हो गया है। सिंचाई मंत्री ने प्रोजेक्ट की स्वीकृति दे दी है। डीएम के पास पत्र भी आ गया हैं। सुल्तानपुर पोखरा, चितविसांव व चांदपुर में ठोकर का निर्माण होगा।
अगले वर्ष आने वाले बाढ़ से पूर्व स्पर का निर्माण हो जायेगा। इससे सुल्तानपुर, ताहिरपुर, भोजपुरवा आदि कई गांवों के लोगों को सरयू नदी की बाढ़ व कटान से राहत मिलेगी। विधायक ने गांव की कई अन्य समस्याओं का लोगों से जानकारी लिया तथा प्रशासन से बातचीत कर समाधान का निर्देश दिया। इस दौरान निर्भय नारायन सिंह, प्रधान सुग्रीव यादव, शारदानंद साहनी, शिवजी सिंह, विजय यादव, भरत सिंह, अजीत सिंह, पुरूषोत्तम सिंह, अजीत राम आदि थे।

Comments