Ballia News : चालक की मौत मामले में नया मोड़



बलिया : चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के कारो गांव निवासी पिकअप चालक राजकुमार की रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रेखहां गांव में गुरुवार की सुबह गाड़ी पर भैंस लादने के बाद रस्सी बांधते समय असंतुलित होकर सड़क पर गिरने से हुई मौत मामले में नया मोड़ आ गया है।
मृतक की मां सावित्री ने अपने 27 वर्षीय पुत्र राजकुमार (पिकअप चालक) की हत्या का आरोप गाड़ी मालिक पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। सावित्री ने डीएम व एसपी को भेजे शिकयती पत्र में बताया है कि उनका बेटा कारो निवासी एक व्यक्ति का पिकअप चलाता था। 16 अक्तूबर की सुबह पांच बजे गाड़ी मालिक ने फोन करके उनके बेटे को बुलाया। उसी दिन सुबह में 11 बजे गाड़ी मालिक उनके घर आकर बताया कि राजकुमार की हालत गंभीर है।
उनके बताने पर परिवार के लोग दोपहर बारह बजे रसड़ा अस्पताल पहुंचे तो राजकुमार का शव प्लास्टिक के बैग में पैक कर रखा गया था। इसके बाद परिवार के लोग रोने लगे। इस बीच पुलिस बेटे का शव को लेकर बलिया चली गई। शव दो दिनों तक मोर्चरी में पड़ा रहा। सावित्री ने आरोप लगाया है कि वह चितबड़ागांव और रसड़ा थाने पर गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सावित्री ने गाड़ी मालिक पर बेटे की मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments