भृगु बाबा की धरा पर कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रशासन अलर्ट, DM-SP ने किया गंगा घाट का निरीक्षण



बलिया : ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक महत्व से परिपूर्ण कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। रविवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने महावीर घाट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा के लिए तैयार किए गए मैप का अवलोकन किया। निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। श्रीरामपुर घाट से स्नान स्थल तक के रास्ते में प्रकाश एवं स्वच्छता व्यवस्था को विशेष रूप से दुरुस्त किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए दो स्नान मार्ग बनाया जाय। साथ ही कार्तिक पूर्णिमा स्नान द्वार, ताकि इन विशेष द्वारों से श्रद्धालुओं को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुभव मिले।
श्रद्धालुओं के लिए टेंट, पेयजल और सुरक्षा का विशेष इंतजाम
जिलाधिकारी ने कहा कि खुले आसमान के नीचे रात बिताने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस बार अधिक संख्या में टेंट लगाए जाएंगे। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हेतु पानी के टैंकर और अन्य साधन लगाए जाएंगे। तट सुरक्षा के लिए स्नान घाट पर विशेष टीम तैनात की जाएगी, बैरीकेटिंग की जाएगी और नावों की भी व्यवस्था की जा रही है।
महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं
जिलाधिकारी ने कहा कि महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार अधिक संख्या में शौचालय और 50 बड़े-बड़े चेंजिंग रूम बनाया जाए। इस वर्ष सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय संगीत, भजन और शास्त्रीय नृत्य जैसे कार्यक्रमों को विशेष महत्व दिया जाएगा। वहीं, पूरे कार्तिक पूर्णिमा क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो सके। साथ ही गंगा आरती विशेष आयोजन किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं को एक दिव्य और भव्य अनुभव प्रदान करेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर लिया जाए।
मीना बाजार और पार्किंग व्यवस्था को लेकर दिए दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी ने ददरी मेला स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेला स्थल पर बनाई गई व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मेला स्थल पर तैयार किए गए मैप का अवलोकन करते हुए कहा कि मीना बाजार, झूले, चार पहिया और दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि महिलाओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए मीना बाजार को बेहतर ढंग से विकसित किया जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बनाए जा रहे मंच की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। डीएम ने साफ तौर पर कहा कि मंच की व्यवस्था आकर्षक और सुरक्षित होनी चाहिए। वहीं दुकानों की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि झूला और अन्य दुकानों की काटेगी वाइज अलग- अलग ढंग से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे भीड़ नियंत्रण में आसानी हो और दुकानदारों व खरीदारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्हें समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में सीडीओ ओजस्वी राज, त्रिभुवन, एडीएम अनिल कुमार, एसडीएम सदर, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments