Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में मां की मौत, मासूम बेटी समेत दो घायल




बलिया : रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवती-गायघाट पेट्रोल पंप के पास रविवार की सुबह सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो वर्षीय बच्ची समेत दो लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
रेवती थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी गुड़िया देवी (35) अपने भतीजे डब्लू साह (20) और दो वर्षीय बेटी के साथ सुरेमनपुर की ओर जा रही थीं। सुबह करीब सात बजे रेवती-गायघाट पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक को अज्ञात पिकअप ने चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल ले जाते समय गुड़िया देवी की मौत हो गई। अन्य दो घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। मृतका गुड़िया देवी के पति मुन्ना साह गुजरात में मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची रेवती थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता बलिराम साह ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments