Ballia News : चित्रगुप्त मंदिर का निर्माण शुरू, 23 अक्टूबर को होगा सामूहिक पूजन



बलिया : शहर से सटे निधरिया गांव में स्थित शिव पंच मंदिर के परिसर में मंगलवार को श्री चित्रगुप्त मंदिर का निर्माण शुरू हुआ। इसके पहले मंदिर निर्माण व अन्य व्यवस्थाओं के संचालन के लिए भगवान चित्रगुप्त सेवा समिति का गठन किया गया।
इसमें कौशल किशोर मेहता (एडवोकेट), ओमप्रकाश मेहता, कमल मेहता, हरीलाल श्रीवास्तव, सुभाष मेहता, प्रकाश चन्द्र मेहता मोना, सुनील श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव व पंकज श्रीवास्तव को संरक्षक चुना गया। इसके अलावा शैलेश श्रीवास्तव मंटू अध्यक्ष, संजय मेहता अप्पू कोषाध्यक्ष, डा. आशीष श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, विकास मेहता व प्रशांत श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, अनंत मेहता, विनोद श्रीवास्तव व अजीत श्रीवास्तव बब्लू संगठन मंत्री मनोनीत हुए।
प्रकाश मेहता छोटू, अनिल मेहता, सुधीर मेहता बच्चा, अवधेश श्रीवास्तव, पिंकू मेहता, संदीप श्रीवास्तव मिंटू, भोला श्रीवास्तव व सत्येन्द्र सिन्हा को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि निर्माणाधीन मंदिर के पास 23 अक्टूबर को दोपहर दो बजे से सामूहिक चित्रगुप्त पूजन होगा। उन्होंने कायस्थ समाज के लोगों से सपरिवार शामिल होने की अपील की है।

Comments