Ballia में समोसा दुकानदार ने गरम छनौटा से मासूम बालिका को पीटा



बलिया : बांसडीह नगर क्षेत्र अंतर्गत स्टेट बैंक रोड पर स्थित नगर पंचायत कार्यालय के पास गुरुवार की शाम समोसा दुकानदार ने गरम छनौटा से छः वर्षीय बालिका को मारपीट कर घायल कर दिया। बालिका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। कस्बा के स्टेट बैंक रोड निवासी पिंटू प्रजापति की पुत्री सड़क से जा रही थी।
आरोप है कि सड़क पर अतिक्रमण कर समोसा बेच रहे दुकानदार ने पिंटू की बेटी रिंकी को अनायश ही गरम छनौटा से चेहरा व शरीर पर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन बालिका को सीएचसी ले गये, जहां इलाज चल रहा है। नपं कार्यालय के पास स्टेट बैंक रोड पर अतिक्रमण कर कई दुकानें लगी है। लोगों ने कई बार चेयरमैन व ईओ से सड़क पर लगने वाले दुकानों को हटाने की मांग किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया गया। लोगों ने चेयरमैन व ईओ से सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग किया है।

Comments