टुकड़े-टुकड़े कर तालाब में मछलियों को खिला देंगे तुझे, पत्नी और प्रेमी की धमकी से डरा पति पहुंचा पुलिस के पास

टुकड़े-टुकड़े कर तालाब में मछलियों को खिला देंगे तुझे, पत्नी और प्रेमी की धमकी से डरा पति पहुंचा पुलिस के पास

UP News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने अपने पत्नी और उसके प्रेमी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र का है। यहां के खीराजपुर निवासी अब्दुल कादिर ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी समर जहां और उसके प्रेमी फरमान ने उसे जान से मारने और उसके शव को तलाब में मछलियों को खिला देने की धमकी दी है, ताकि कोई सबूत न बचे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुल कादिर की शादी 15 मार्च 2012 को मुस्लिम रीति-रिवाज से समर जहां से हुई थी। उनके चार बच्चे हैं। कादिर फेरी लगाकर जीवनयापन करता है। आरोप है कि उसकी गैर मौजूदगी में उसका भतीजा फरमान अक्सर घर आता-जाता रहता था। पहले उसे गांववालों से पता चला और बाद में उसने खुद अपनी पत्नी और फरमान को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। 

कादिर का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो पत्नी और फरमान ने मिलकर उसकी पिटाई की। धमकी दी कि तुझे ड्रम में नहीं, तालाब में फेंक देंगे। तेरे टुकड़े मछलियों को खिला देंगे। यही नहीं उसकी पत्नी ने बच्चों को नहर में फेंकने की धमकी भी दी है। वहीं, कादिर का दावा है कि उसके पास इस साजिश के कॉल रिकॉर्डिंग्स और गवाहों के बयान मौजूद हैं।

यह भी पढ़े पति और बेटे को छोड़ जिम ट्रेनर के साथ मिली विवाहिता, परिजनों का हंगामा

उसने पूरे मामले की शिकायत डीसीपी ग्रामीण से की, जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुरादनगर थाना पुलिस को जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है। वहीं, कादिर ने प्रशासन से अपनी और बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े बलिया में मना पुलिस झंडा दिवस : ध्वजारोहण कर एसपी ने पुलिसकर्मियों को पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

33 साल की सेवा के बाद नियुक्ति का अनुमोदन वापस लेना मनमाना फैसला, हाई कोर्ट से शिक्षक को मिली बड़ी जीत 33 साल की सेवा के बाद नियुक्ति का अनुमोदन वापस लेना मनमाना फैसला, हाई कोर्ट से शिक्षक को मिली बड़ी जीत
प्रयागराज : 33 साल की अध्यापक की सेवा पूरी करने व सेवानिवृत्ति के बाद शिकायत पर Appointment अनुमोदन वापस लेने...
Ballia में बेकाबू हुआ ट्रक, कई दुकानें क्षतिग्रस्त
बलिया में पूर्व सैनिक संगठन ने बढ़ाया वयोवृद्ध पूर्व सैन्य अफसर का हौसला
Ballia Sports News : क्रिकेट में पियरिया, वालीबाल में नरही विजेता
बलिया की बेटी अलक्ष्या सिंह बनीं मिस उत्तर प्रदेश, चहुंओर खुशी की लहर
बलिया में रिटायर्ड फौजी के पूरे परिवार को बेहोश कर नकदी और जेवर लेकर 'मौसी' फरार
पिया मोर मत जा हो पूरूबवा...