टुकड़े-टुकड़े कर तालाब में मछलियों को खिला देंगे तुझे, पत्नी और प्रेमी की धमकी से डरा पति पहुंचा पुलिस के पास

टुकड़े-टुकड़े कर तालाब में मछलियों को खिला देंगे तुझे, पत्नी और प्रेमी की धमकी से डरा पति पहुंचा पुलिस के पास

UP News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने अपने पत्नी और उसके प्रेमी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र का है। यहां के खीराजपुर निवासी अब्दुल कादिर ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी समर जहां और उसके प्रेमी फरमान ने उसे जान से मारने और उसके शव को तलाब में मछलियों को खिला देने की धमकी दी है, ताकि कोई सबूत न बचे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुल कादिर की शादी 15 मार्च 2012 को मुस्लिम रीति-रिवाज से समर जहां से हुई थी। उनके चार बच्चे हैं। कादिर फेरी लगाकर जीवनयापन करता है। आरोप है कि उसकी गैर मौजूदगी में उसका भतीजा फरमान अक्सर घर आता-जाता रहता था। पहले उसे गांववालों से पता चला और बाद में उसने खुद अपनी पत्नी और फरमान को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। 

कादिर का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो पत्नी और फरमान ने मिलकर उसकी पिटाई की। धमकी दी कि तुझे ड्रम में नहीं, तालाब में फेंक देंगे। तेरे टुकड़े मछलियों को खिला देंगे। यही नहीं उसकी पत्नी ने बच्चों को नहर में फेंकने की धमकी भी दी है। वहीं, कादिर का दावा है कि उसके पास इस साजिश के कॉल रिकॉर्डिंग्स और गवाहों के बयान मौजूद हैं।

यह भी पढ़े बलिया में टेम्पो से रेकी कर घटना को अंजाम देने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार

उसने पूरे मामले की शिकायत डीसीपी ग्रामीण से की, जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुरादनगर थाना पुलिस को जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है। वहीं, कादिर ने प्रशासन से अपनी और बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े दिनदहाड़े प्रापर्टी कारोबारी की गोली मारकर हत्या

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स
बलिया : नगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय, भृगुआश्रम के प्राइमरी सेक्शन में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात...
पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी