बलिया के इस इलाके की डीआईजी ने परखी भौगोलिक स्थिति, मातहतों को किया अलर्ट, बढ़ाया इनका उत्साह

बलिया के इस इलाके की डीआईजी ने परखी भौगोलिक स्थिति, मातहतों को किया अलर्ट, बढ़ाया इनका उत्साह

बैरिया, बलिया : पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह ने बैरिया व दोकटी थाना क्षेत्र के उत्तर प्रदेश बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र का भ्रमण किया। पुलिस कर्मियों से अपराधियों पर नजर रखने और हर हाल में शराब की तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया। पुलिस उपमहानिरीक्षक पहले चांद दियर पुलिस चौकी गए। वहां पर कुछ पल रुकने के बाद मांझी घाट जय प्रभा सेतु के रास्ते बिहार सीमा का निरीक्षण किया।

तदोपरांत जय प्रकाश नगर चौकी इलाके में उत्तर प्रदेश बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र का निरीक्षण कर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक लोकनायक जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट पर भी गए, जहां लोकनायक को नमन करने के साथ ही ट्रस्ट पर मौजूद लोगों से जानकारी प्राप्त की। जयप्रकाश नगर से पुलिस उपमहानिरीक्षक दोकटी थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने मौजूद ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समस्याओं को त्वरित निस्तारण के लिए मतहतो  को निर्देशित किया।

जयप्रकाश नगर से लालगंज होते हुए बीएसटी बांध के रास्ते टेंगरही होकर बैरिया थाने पहुंचे, जहां मतहतों से समस्याओं को जाना और निस्तारण के लिए टिप्स दिए। वहां मौजूद पत्रकारों से  बात करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि अपराध के मामले में सरकार की जीरो टालरेंस की नीति है। उसका पालन हर हाल में होगा। उन्होंने बैरिया थाने मे नए भवन के साथ ही मेस, कार्यालय, मलखाना का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे

उन्होंने चौकीदारों से बैरिया थाने में हाथ मिलाते हुए उनकी समस्याओं को सुना। उनका उत्साह वर्धन करते हुए निर्देश दिया कि क्षेत्र में होने वाले हर गतिविधि को थाने पर बताएं। उन्होंने बैरिया थाने में तैनात दो फॉलवरों को बेहतर कार्य के लिए इनाम दिया। उनके साथ क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान, कोतवाल बैरिया रामायण सिंह, निरीक्षक सुशील कुमार दूबे, थानाध्यक्ष दोकटी वंश बहादुर सिंह, उप निरीक्षक आरपी बिन्द सहित भारी संख्या में पुलिस बल रहा।

यह भी पढ़े छात्रों के लिए अच्छी खबर : JNCU बलिया में बढ़ी प्रवेश की आवेदन तिथि

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments