रायबरेली की डिस्ट्रिक्ट खो-खो एसोसिएशन भंग : एडहॉक कमेटी गठित, मुन्ना लाल शाहू को मिली बड़ी जिम्मेदारी
रायबरेली। उत्तर प्रदेश खो खो एसोसिएशन ने डिस्ट्रिक्ट खो-खो एसोसिएशन रायबरेली को भंग करते हुए पांच सदस्यीय एडहॉक कमेटी बनाकर मुन्ना लाल शाहू को कोआर्डिनेटर के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। इस कमेटी में धर्मेन्द्र पाण्डेय (वरिष्ठ संयुक्त सचिव,UPKKA) को चेयरमैन, उमेश सिकरिया (पूर्व अध्यक्ष,DKKA रायबरेली), सत्य प्रकाश तिवारी (सदस्य DKKA रायबरेली) और भीम प्रताप सिंह को सदस्य बनाया है तथा मुन्ना लाल शाहू को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। इनके देखरेख में रायबरेली जनपद में खो खो खेल के व्यापक प्रचार प्रसार के साथ-साथ खिलाड़ियों की प्रतिभागिता भी सुनिश्चित होगी।
विदित है कि विगत वर्षों में डिस्ट्रिक्ट खो-खो एसोसिएशन, रायबरेली द्वारा ना तो एक भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है और ना ही यूपी खो-खो एसोसिएशन द्वारा आयोजित किसी भी स्टेट स्तरीय प्रतियोगिताओं में रायबरेली जनपद के खो-खो खिलाड़ियों को प्रतिभाग ही कराया गया है। डिस्ट्रिक्ट खो-खो एसोसिएशन रायबरेली के पदाधिकारीगण रायबरेली के खो-खो खिलाड़ियों को दिग्भर्मित करते रहे और खेल विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए। बार बार स्पस्टीकरण माँगने पर कोई भी उत्तर न देने के कारण उत्तर प्रदेश खो-खो एसोसिएशन द्वारा रायबरेली के खो-खो खिलाड़ियों के हितार्थ यह निर्णय लेकर एडहॉक कमेटी का गठन किया गया। कोऑर्डिनेटर मुन्ना लाल साहू ने अवगत कराया है कि डिस्ट्रिक्ट खो-खो चैम्पियनशिप, रायबरेली का आयोजन अगस्त 2023 के अन्तिम सप्ताह में होगा।
Comments