गाजीपुर में ईवीएम बदले जाने की खबर, धरने पर बैठे अफजाल

 गाजीपुर में ईवीएम बदले जाने की खबर, धरने पर बैठे अफजाल


नई दिल्ली। यूपी के गाजीपुर में ईवीएम बदले जाने की खबरों को लेकर हड़कंप मच गया। गाजीपुर लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे महागठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले को लेकर अफजाल अंसारी ने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस से भी अफजाल अंसारी की तीखी झड़प हुई। अफजाल अंसारी ने कहा कि उन्हें अब जिले के प्रशासन पर भरोसा नहीं है और वो खुद ईवीएम की निगरानी करेंगे। इसके बाद अफजाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ही धरने पर बैठ गए।

आपको बता दें कि गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं। अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया कि प्रशासन ईवीएम बदले जाने के खेल में शामिल है। वहीं, गाजीपुर की जखनिया विधानसभा सीट से विधायक त्रिवेणी राम ने भी अफजाल अंसारी का समर्थन किया। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर अफजाल अंसारी के धरने पर बैठने की खबर से जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और वो तुरंत मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों के साथ भी अफजाल अंसारी की तीखी बहस हुई। अधिकारियों ने ईवीएम की पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए अफजाल अंसारी ने धरना खत्म करने का आग्रह किया, लेकिन अफजाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ वहीं धरने पर बैठे हुए हैं।

दरअसल यह मामला उस वक्त शुरू हुआ, जब सोशल मीडिया पर बिहार में एक गाड़ी में ईवीएम दिखने की खबर फैली। इस मामले की तस्वीरों को बिहार के सीएम लालू प्रसाद यादव और आरजेडी ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया। तस्वीरों को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा गया, '‪अभी-अभी बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में स्ट्रॉन्ग रूम के आस-पास मंडरा रही EVM से भरी एक गाड़ी जो शायद अंदर घुसने के फिराम में थी, उसे राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। साथ मे सदर BDO भी थे, जिनके पास कोई जबाब नही है। सवाल उठना लाजिमी है? छपरा प्रशासन का कैसा खेल??‬ सभी साथी सतर्क रहें। ये भाजपाई गुंडे ठग कुछ भी कर सकते हैं।'

Post Comments

Comments

Latest News

2 मई का राशिफल : जानिएं क्या कहते है आपके सितारे 2 मई का राशिफल : जानिएं क्या कहते है आपके सितारे
मेषआज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन...
लोक सभा चुनाव 2024 : बलिया से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय का बड़ा बयान
बलिया में पलक झपकते ही युवक को झपट ले गई मौत
बलिया : दिवंगत साथी के घर संवेदना व्यक्त करने BEO संग कुछ यूं पहुंचे शिक्षक
बलिया बीएसए ने 12 खंड शिक्षा अधिकारियों को थमाया अनुस्मारक पत्र, एक दिन का मौका ; ये है पूरा मामला
लोक सभा चुनाव 2024 : बलिया में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू, अनुपस्थित 40 कर्मियों के खिलाफ एक्शन
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में मैनेजर की मौत, मचा कोहराम