जुनूनी इश्क ने उजाड़ीं दो परिवारों की खुशियां : भाभी की बहन का कत्ल, फिर युवक ने खुद को मारी गोली

जुनूनी इश्क ने उजाड़ीं दो परिवारों की खुशियां : भाभी की बहन का कत्ल, फिर युवक ने खुद को मारी गोली

UP News : आगरा के एत्मादपुर के रहनकलां में एकतरफा प्रेम में एक युवक ने खूनी खेल खेला। शादी से इंकार पर भाई की साली की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। युवक मिलने के बहाने भाई की ससुराल आया था। कमरे में बंद होकर गोली मार लीं। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को निकाला। घटना से युवक और युवती के परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को छोटे भाई उमेश ने बिलखते हुए बहन की चिता को अग्नि दी। उधर, चार माह के अबोध भतीजे से चाचा दीपक की चिता का स्पर्श कराकर मुखाग्नि की रस्म निभाई गई। मृतकों के घर-आंगन में सन्नाटा पसरा रहा।

रहनकला गांव के किशनवीर बिल्डिंग ठेकेदार हैं। उन्होंने बड़ी बेटी भारती की शादी 4 साल पहले रामगढ़, बजेरा, टूंडला निवासी अभिषेक के साथ की थी। भारती की छोटी बहन बीटीसी कर रही थी। अभिषेक का छोटा भाई दीपक गुजरात में एक कॉलेज से पॉलिटेक्निक कर रहा था। कुछ दिन पहले ही अपने घर आया था। पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि दीपक का भाभी भारती के घर आना-जाना था।

इस दाैरान वह उनकी बहन ज्योति से एकतरफा प्रेम करने लगा। वह शादी करना चाहता था। मगर, घरवाले राजी नहीं थे। पिता ने एक ही घर में दूसरी बेटी की शादी करने से इंकार कर दिया था। इस बात पर दीपक परेशान चल रहा था। वह बुधवार दोपहर 11:30 बजे भाभी के घर आया। उस समय किशनवीर कुबेरपुर में एक साइट पर काम देखने गए थे। घर में उनकी पत्नी सुनीता देवी और पुत्रवधू के अलावा बेटी ज्योति माैजूद थीं।

यह भी पढ़े घर में घुसकर महिला BLO को बांके से काट डाला, फिर युवक ने कर ली खुदकुशी

दामाद के भाई के आने पर सुनीता देवी ने नाश्ता दिया। फल भी खिलाए। इसके बाद कोल्डड्रिंक लेने के लिए रसोई में चली गईं। तभी ज्योति भी कमरे में आ गई। आरोप है कि दीपक अपना मोबाइल और चश्मा छोड़कर ज्योति का हाथ पकड़ दूसरे कमरे में ले गया। इसके बाद अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। यह देखकर सुनीता देवी दाैड़कर आईं। उन्होंने शोर मचा दिया। दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, तभी एक के बाद एक दो फायर हुए।

यह भी पढ़े क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 21 December का राशिफल

परिजन के शोर मचाने पर लोग जुट गए। सूचना पर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। ज्योति खून से लथपथ तख्त पर पड़ी हुई थी, जबकि दीपक जमीन पर था। उनकी कनपटी से खून निकल रहा था। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने कमरे से तमंचा व दो खोखे बरामद किए। फॉरेन्सिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। एसीपी एत्मादपुर पियूष कांत राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला एकतरफा प्रेम का प्रतीत हो रहा है। बताया गया है कि रिश्ते में युवती के जीजा का भाई उससे प्रेम करता था। मगर, परिजन शादी को तैयार नहीं थे। माना जा रहा है इसी वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया। 

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में अध्यापकों की वष्ठिता सूची को लेकर बीएसए से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ, उठाई यह मांग बलिया में अध्यापकों की वष्ठिता सूची को लेकर बीएसए से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ, उठाई यह मांग
बलिया : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्रक सौंपकर वरिष्ठता सूची में सुधार...
Ballia News : कुंए में मिला लापता युवक का शव, सामने आ रही ये बात
बलिया में पकड़ा गया प्रभारी प्रधानाध्यापक का झूठ, बीएसए ने लिया कड़ा एक्शन
बलिया में बुढ़वा शिवमंदिर समेत अन्य जगह से हुई चोरियों का खुलासा, पांच गिरफ्तार
बलिया में बगैर लाइसेंस संचालित इन 11 होटलों पर चला प्रशासन का चाबुक, संचालन पर प्रतिबंध
बलिया में महायोजना–2031 का उल्लंघन पड़ेगा भारी : हरित बेल्ट और ददरी मेला क्षेत्र में प्लाटिंग या निर्माण से बचें, ताकि...
बलिया के युवाओं के लिए अच्छी खबर : 17 जनवरी को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, यहां करें अप्लाई