16 दिसम्बर से चलेगी यह साप्ताहिक ट्रेन, देखें समय सारिणी

16 दिसम्बर से चलेगी यह साप्ताहिक ट्रेन, देखें समय सारिणी

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिये 15181 /15182 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-साप्ताहिक गाड़ी का संचलन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 15181 मऊ-लोकमान्यतिलक टर्मिनस साप्ताहिक गाड़ी 16  दिसम्बर, 2023 से प्रत्येक शनिवार तथा गाड़ी संख्या 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -मऊ गाड़ी का मुम्बई से संचलन 18 दिसम्बर, 2023 को प्रत्येक सोमवार को किया जायेगा।

गाड़ी संख्या 15181 मऊ-लोकमान्यतिलक टर्मिनस गाड़ी 16 दिसम्बर, 2023  मऊ से प्रत्येक शनिवार को रात्रि 22:15 बजे प्रस्थान कर मोहम्मदाबाद से 22:42 बजे, आजमगढ़ से 23:15 बजे दूसरे दिन  खोरासन रोड से 00:15 बजे, शाहगंज से 01:00 बजे, जौनपुर से 01:40 बजे,मडियाहू से 02:12 बजे,जंघई से 02:40 बजे, फूलपुर से 03:42 बजे, प्रयागराज से 04:44 बजे,प्रयागराज जंक्शन से 05:25 बजे, मानिकपुर से 07:35 बजे, सतना से 08:35 बजे, कटनी से 09:45 बजे, जबलपुर से 11:10 बजे, इटारसी से 14:55 बजे, हरदा से 15:42 बजे, खंडवा से 17:35 बजे, भुसावल से 19:25 बजे, जलगांव से 19:50 बजे, नासिक रोड से 23:00 बजे बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन इगतपुरी से 01:35 बजे, कल्याण से 02:45 बजे छूटकर 03:45 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।


वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15182 लोकमान्यतिलक टर्मिनस -मऊ गाड़ी का संचलन मुम्बई से 18  दिसम्बर, 2023 से  प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11:10 बजे, कल्याण से 12:00 बजे, इगतपुरी से 14:00 बजे,नासिक रोड से 14:45 बजे, जलगांव से 17:30 बजे,भुसावल से 18:05 बजे, हरदा से 21:17 इटारसी से 22:45 जबलपुर से 01:50 कटनी से 03:10 सतना से 04:35 मानिकपुर से 06:20 प्रयागराज जंक्शन से 9:05 प्रयाग से 09:20 फूलपुर से 10:27 जंघई से 12:00 बजे मडियाहू से 12:40 जौनपुर से 13:40 शाहगंज से 15:45 खोरासन रोड से 16:12 आजमगढ़ से 17:15 मुहम्मदाबाद से 17:52 बजे छूटकर बजे 18:30 बजे   मऊ पहुंचेगी । इस गाड़ी की रेक संरचना में एस.एल.आर. श्रेणी के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02,पावर कार 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़े BRC मुरलीछपरा पर संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला में पूर्व सांसद ने दिये यह संदेश

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर
12 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए