16 दिसम्बर से चलेगी यह साप्ताहिक ट्रेन, देखें समय सारिणी
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिये 15181 /15182 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-साप्ताहिक गाड़ी का संचलन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 15181 मऊ-लोकमान्यतिलक टर्मिनस साप्ताहिक गाड़ी 16 दिसम्बर, 2023 से प्रत्येक शनिवार तथा गाड़ी संख्या 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -मऊ गाड़ी का मुम्बई से संचलन 18 दिसम्बर, 2023 को प्रत्येक सोमवार को किया जायेगा।
गाड़ी संख्या 15181 मऊ-लोकमान्यतिलक टर्मिनस गाड़ी 16 दिसम्बर, 2023 मऊ से प्रत्येक शनिवार को रात्रि 22:15 बजे प्रस्थान कर मोहम्मदाबाद से 22:42 बजे, आजमगढ़ से 23:15 बजे दूसरे दिन खोरासन रोड से 00:15 बजे, शाहगंज से 01:00 बजे, जौनपुर से 01:40 बजे,मडियाहू से 02:12 बजे,जंघई से 02:40 बजे, फूलपुर से 03:42 बजे, प्रयागराज से 04:44 बजे,प्रयागराज जंक्शन से 05:25 बजे, मानिकपुर से 07:35 बजे, सतना से 08:35 बजे, कटनी से 09:45 बजे, जबलपुर से 11:10 बजे, इटारसी से 14:55 बजे, हरदा से 15:42 बजे, खंडवा से 17:35 बजे, भुसावल से 19:25 बजे, जलगांव से 19:50 बजे, नासिक रोड से 23:00 बजे बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन इगतपुरी से 01:35 बजे, कल्याण से 02:45 बजे छूटकर 03:45 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15182 लोकमान्यतिलक टर्मिनस -मऊ गाड़ी का संचलन मुम्बई से 18 दिसम्बर, 2023 से प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11:10 बजे, कल्याण से 12:00 बजे, इगतपुरी से 14:00 बजे,नासिक रोड से 14:45 बजे, जलगांव से 17:30 बजे,भुसावल से 18:05 बजे, हरदा से 21:17 इटारसी से 22:45 जबलपुर से 01:50 कटनी से 03:10 सतना से 04:35 मानिकपुर से 06:20 प्रयागराज जंक्शन से 9:05 प्रयाग से 09:20 फूलपुर से 10:27 जंघई से 12:00 बजे मडियाहू से 12:40 जौनपुर से 13:40 शाहगंज से 15:45 खोरासन रोड से 16:12 आजमगढ़ से 17:15 मुहम्मदाबाद से 17:52 बजे छूटकर बजे 18:30 बजे मऊ पहुंचेगी । इस गाड़ी की रेक संरचना में एस.एल.आर. श्रेणी के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02,पावर कार 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।
Comments