मां को याद कर भावुक हुए एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय
गाजीपुर : भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी एवं एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय की मां राधिका देवी की आज 8वीं पुण्यतिथि है। अपनी मां को याद करते हुए एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय भावुक हो गए। पैतृक गांव जिले के शेरपुर स्थित आवास पर आयोजित प्रार्थना सभा में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय के पिता नंदकिशोर राय व चाचा अवध किशोर राय, बड़े भाई डॉ निरंजन राय, राजेश राय, राकेश राय व नरेंद्र राय के साथ उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु सहित सूबे की कई जानी-मानी हस्तियां और जन-प्रतिनिधियों ने दिवंगत राधिका देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
अपनी दिवंगत माताजी को याद करते हुए भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन उपेंद्र राय ने दिल को छू लेने वाले भाव व्यक्त किए। उन्होंने कहा, 'मां को हमसे दूर हुए आज 8 साल हो गए। मां की हर सीख, हर मुश्किल वक्त में संबल देती है। मां की कमी जीवनभर महसूस होगी। मां की ममता के बिखरे टुकड़े जब भी नजर आए, उसे जोड़कर उस कमी को कम करने का प्रयास रहता हूं। आज जो कुछ भी हूं, उसमें बड़ों का आशीर्वाद निहित है। मां हमेशा दिल में रहती है।' प्रार्थना सभा में बलिया के पत्रकार रणजीत मिश्र, नरेन्द्र मिश्र के साथ ही परिवार के सभी सदस्य तथा आए हुए अतिथियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
Comments