मऊ को मिला रेलवे का त्यौहार गिफ्ट, आठ फेरों के लिए होगा इस ट्रेन का संचालन

मऊ को मिला रेलवे का त्यौहार गिफ्ट, आठ फेरों के लिए होगा इस ट्रेन का संचालन

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04815/04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन जोधपुर से 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार तथा मऊ से 08 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 08 फेरों के लिए किया जायेगा। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

04815 जोधपुर-मऊ त्यौहार विशेष गाड़ी 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को जोधपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर पीपाड़ रोड से 18.10 बजे, गोटन से 18.40 बजे, मेड़ता रोड से 19.05 बजे, रेन से 19.24 बजे, डेगाना जं. से 19.48 बजे, मकराना से 20.23 बजे, कुचामन सिटी से 20.38 बजे, नावा सिटी से 20.55 बजे, फुलेरा से 21.52 बजे, जयपुर से 23.10 बजे, गांधीनगर जयपुर से 23.24 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00.45 बजे, मण्डावर महुवा रोड से 01.10 बजे, खेड़ली से 01.27 बजे, नदबई से 01.44 बजे, भरतपुर से 02.10 बजे, मथुरा जं. से 04.05 बजे, हाथरस सिटी से 04.55 बजे, कासगंज से 06.05 बजे, फर्रुखाबाद से 08.15 बजे, कन्नौज से 09.17 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.00 बजे, लखनऊ से 13.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 17.15 बजे तथा शाहगंज से 21.00 बजे, खोरासन रोड से 21.32 बजे, आजमगढ़ से 22.15 बजे तथा मुहम्मदाबाद से 22.47 बजे छूटकर मऊ 23.20 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04816 मऊ-जोधपुर त्यौहार विशेष गाड़ी 08 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मऊ से 04.00 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद से 04.32 बजे, आजमगढ़ से 05.05 बजे, खोरासन रोड से 05.47 बजे, शाहगंज से 06.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 09.20 बजे, लखनऊ से 12.10 बजे, कानपुर सेंट्रल से 14.00 बजे, कन्नौज से 15.05 बजे, फर्रुखाबाद से 16.12 बजे, कासगंज से 18.00 बजे, हाथरस सिटी से 19.02 बजे, मथुरा जं. से 20.20 बजे, भरतपुर से 21.57 बजे, नदबई से 23.40 बजे, खेड़ली से 23.57 बजे, दूसरे दिन मण्डावर महुवा रोड से 00.15 बजे, बांदीकुई से 01.22 बजे, गांधीनगर जयपुर से 02.28 बजे, जयपुर से 03.00 बजे, फुलेरा से 04.00 बजे, नावा सिटी से 04.36 बजे, कुचामन सिटी से 04.51 बजे, मकराना से 05.05 बजे, डेगाना से 05.40 बजे, रेन से 06.04 बजे, मेड़ता रोड से 06.25 बजे, गोटन से 06.45 बजे, पीपाड़ रोड से 07.10 बजे छूटकर जोधपुर 08.55 बजे पहुंचेगी। 

यह भी पढ़े बलिया पुलिस से मुठभेड़ में आजमगढ़ का बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Post Comments

Comments

Latest News

National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17...
Ballia News : एमटीसीएस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 557 बच्चों ने लिया भाग
Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती
Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Ballia News : पूर्व जिला मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान