मऊ को मिला रेलवे का त्यौहार गिफ्ट, आठ फेरों के लिए होगा इस ट्रेन का संचालन

मऊ को मिला रेलवे का त्यौहार गिफ्ट, आठ फेरों के लिए होगा इस ट्रेन का संचालन

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04815/04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन जोधपुर से 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार तथा मऊ से 08 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 08 फेरों के लिए किया जायेगा। इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

04815 जोधपुर-मऊ त्यौहार विशेष गाड़ी 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को जोधपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर पीपाड़ रोड से 18.10 बजे, गोटन से 18.40 बजे, मेड़ता रोड से 19.05 बजे, रेन से 19.24 बजे, डेगाना जं. से 19.48 बजे, मकराना से 20.23 बजे, कुचामन सिटी से 20.38 बजे, नावा सिटी से 20.55 बजे, फुलेरा से 21.52 बजे, जयपुर से 23.10 बजे, गांधीनगर जयपुर से 23.24 बजे, दूसरे दिन बांदीकुई से 00.45 बजे, मण्डावर महुवा रोड से 01.10 बजे, खेड़ली से 01.27 बजे, नदबई से 01.44 बजे, भरतपुर से 02.10 बजे, मथुरा जं. से 04.05 बजे, हाथरस सिटी से 04.55 बजे, कासगंज से 06.05 बजे, फर्रुखाबाद से 08.15 बजे, कन्नौज से 09.17 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.00 बजे, लखनऊ से 13.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 17.15 बजे तथा शाहगंज से 21.00 बजे, खोरासन रोड से 21.32 बजे, आजमगढ़ से 22.15 बजे तथा मुहम्मदाबाद से 22.47 बजे छूटकर मऊ 23.20 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04816 मऊ-जोधपुर त्यौहार विशेष गाड़ी 08 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मऊ से 04.00 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद से 04.32 बजे, आजमगढ़ से 05.05 बजे, खोरासन रोड से 05.47 बजे, शाहगंज से 06.40 बजे, अयोध्या धाम जं. से 09.20 बजे, लखनऊ से 12.10 बजे, कानपुर सेंट्रल से 14.00 बजे, कन्नौज से 15.05 बजे, फर्रुखाबाद से 16.12 बजे, कासगंज से 18.00 बजे, हाथरस सिटी से 19.02 बजे, मथुरा जं. से 20.20 बजे, भरतपुर से 21.57 बजे, नदबई से 23.40 बजे, खेड़ली से 23.57 बजे, दूसरे दिन मण्डावर महुवा रोड से 00.15 बजे, बांदीकुई से 01.22 बजे, गांधीनगर जयपुर से 02.28 बजे, जयपुर से 03.00 बजे, फुलेरा से 04.00 बजे, नावा सिटी से 04.36 बजे, कुचामन सिटी से 04.51 बजे, मकराना से 05.05 बजे, डेगाना से 05.40 बजे, रेन से 06.04 बजे, मेड़ता रोड से 06.25 बजे, गोटन से 06.45 बजे, पीपाड़ रोड से 07.10 बजे छूटकर जोधपुर 08.55 बजे पहुंचेगी। 

यह भी पढ़े JNCU Ballia का सप्तम दीक्षांत समारोह 7 को, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास की कवायद तेज, कार्यवाहक प्राचार्य ने परिवहन मंत्री और अधिकारियों संग की चर्चा बलिया में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास की कवायद तेज, कार्यवाहक प्राचार्य ने परिवहन मंत्री और अधिकारियों संग की चर्चा
बलिया : जनपदवासियों के लिए बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास व निर्माण संबंधी कार्यों को गति प्रदान करने की कवायद...
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : बलिया में 4 और 5 नवम्बर को रूट डायवर्जन, यहां जानिएं पूरी यातायात व्यवस्था
स्कूल बना अखाड़ा : रसोईयों और शिक्षिका में पटका-पटकी, यहां देखें जमकर हुई मारपीट का Video
2 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Sunday, पढ़ें आज का राशिफल
12 साल से लंबित वरासत पर बलिया DM सख्त : लेखपाल सस्पेंड, कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि
Ballia News : अनियंत्रित मैजिक पानी भरे गड्ढे में गिरी, पति-पत्नी और बेटी समेत 6 घायल
बलिया में मधुमक्खियों ने ले ली अधेड़ की जान, मचा कोहराम