पुलिस चौकी सस्पेंड, एसपी ने तैनात की नई टीम ; CO की जांच में खुली थी पोल

पुलिस चौकी सस्पेंड, एसपी ने तैनात की नई टीम ; CO की जांच में खुली थी पोल


देवरिया। वसूली व भ्रष्टाचार में संलिप्त लार थाने की मेहरौना पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के बाद एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने नई टीम की तैनाती कर दी है। साथ ही अन्य कुछ सुरक्षा कर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इसके तहत शहर के सेंट्रल पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को मेहरौना चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसी चौकी पर पुलिस लाइन से दीवान देवी शंकर, सिपाही कृष्ण कुमार, दीपक जायसवाल, सुनील यादव, अजित कुमार, अमरजीत सिंह, शैलेश को तैनात किया गया है। वही, पुलिस लाइन से टीके मौर्य को तरकुलवा थाने पर एसएसआइ, मदनपुर से उपनिरीक्षक विजय नारायण को लार, लार से रंजय कुमार को मदनपुर, रामलक्षन को गौरीबाजार से मदनपुर, अवधेश यादव को गरुलपर से भुजौली, विपिन कुमार को भुजौली से गरुलपार, सरोजनी वर्मा को कोतवाली से सेंट्रल चौकी, झकरी सिंह को लाइन से तरकुलवा, देवेंद्र यादव को भलुअनी, रामजी सिंह को तरकुलवा से रुद्रपुर कस्बा चौकी पर तैनाती दी गई है।

ये है मामला

यूपी-बिहार बार्डर पर लार थाना क्षेत्र के मेहरौना पुलिस चौकी पर माल वाहक वाहनों से वसूली की पुष्टि के बाद बुधवार को एसपी ने कड़ी कार्रवाई की। मेहरौना पुलिस चौकी के प्रभारी समेत आठ पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया। पकड़े गए दोनों पीआरडी जवानों व एक सिपाही पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

यूपी-बिहार बार्डर पर मेहरौना चेक पोस्ट से आने वाले एक वाहन से वसूली करने की शिकायत मंगलवार की रात एसपी को मिली। इसके बाद एसपी ने सीओ वरुण मिश्र को इस मामले को उजागर करने की जिम्मेदारी सौंपी। सीओ सादे कपड़ों में मंगलवार की देर रात ट्रक से मेहरौना पुलिस चौकी गए। ट्रक पहुंचते ही एक सिपाही के साथ ही दो पीआरडी जवान आगे खड़े ट्रकों से रुपये वसूल रहे थे। सीओ ने दो पीआरडी जवानों व एक सिपाही को रंगे हाथ पकड़ा। उनके पास से वसूली के रुपये भी बरामद हुए। 

सीओ ने ट्रक चालकों का बयान दर्ज किया। सीओ की रिपोर्ट मिलते ही एसपी ने बुधवार को चौकी प्रभारी योगेंद्र यादव, दीवान आशुतोष द्विवेदी, सिपाही सुजीत चौधरी, अभय कनौजिया, धीरज तिवारी, सोनू भारती, रितेश मौर्या, आशीष पांडेय को निलंबित कर दिया। साथ ही सिपाही सोनू भारती, पीआरडी सुनील निगम एवं कोमल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

01 जुलाई 2025 का राशिफल : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल 01 जुलाई 2025 का राशिफल : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषआज संतान से जुड़ी जिम्मेदारियों में लापरवाही न करें। भावनाओं पर काबू रखें और अपनी निजी बातें दूसरों से साझा...
बलिया में बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी सपा : अंचल
बलिया के विश्वेश को मिली बड़ी सफलता, हुआ इंटीग्रेटेड पीएचडी में चयन, चहुंओर खुशी 
CHC बांसडीह में संचालित अमृत फार्मेसी अवैध, बलिया DM के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई
Basic Education : स्कूल पेयरिंग के विरोध में बलिया के शिक्षकों ने भरी हुंकार
Ballia में दोस्त के घर खाना खाने गया युवक रहस्यमय ढंग से गायब,, परिजन परेशान
विनम्र व्यवहार से सबका दिल जीतने वाले वरिष्ठ बाबू अजय पांडे को बलिया BSA दफ्तर ने कुछ यूं दी विदाई