'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम अमन जायसवाल का अंतिम संस्कार, मुखाग्नि देते वक्त पिता बोले- 'उठो बेटा, सुबह...', रो पड़ा हर दिल

'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम अमन जायसवाल का अंतिम संस्कार, मुखाग्नि देते वक्त पिता बोले- 'उठो बेटा, सुबह...', रो पड़ा हर दिल

Ballia News : टीवी शो 'धरतीपुत्र नंदिनी' के फेम एक्टर अमन जायसवाल का अंतिम संस्कार रविवार को तुर्तीपार स्थित घाघरा नदी के तट पर हुई, जहां बिलखते पिता ने कांपते हाथों से अपने जिगर के टुकड़े को मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां उपस्थित हजारों लोगों का दिल सिसकता रहा। सभी की जुबां से एक ही आवाज तैर रही थी, विधाता तूने क्या किया ? उभरते सितारे की मौत का मातम घर-परिवार और नाते-रिश्तेदार को कौन कहे, हर शख्स के चेहरे पर साफ झलक रहा था। 

Actor Aman jayswal
बेटे अमन को मुखाग्नि देते पिता

 

बता दें कि बलिया जनपद के बिल्थरारोड निवासी आशीष जायसवाल के पुत्र अमन जायसवाल फिल्मी दुनिया का उभरता सितारा थे। महज तीन साल पहले मुंबई में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले अमन न सिर्फ 'उडारिया' और 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' जैसे टीवी शोज का हिस्सा रहे, बल्कि लोकप्रिय टीवी सीरियल 'धरती पुत्र नंदिनी' के लीड एक्टर थे। शुक्रवार को मुंबई में शूटिंग के लिए जाते वक्त अमन की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी। इस घटना की सूचना मिलते ही घर-परिवार में जहां कोहराम मच गया, वहीं चहुंओर शोक की लहर दौड़ गई। 

यह भी पढ़े बारिश की वजह से बलिया-छपरा रूट बाधित, ट्रेनों का परिचालन बंद

Actor Aman jayswal

यह भी पढ़े बलिया में गंगा स्नान करने आया युवक डूबा, घाट पर मची अफरा-तफरी

 

पोस्टमार्टम के बाद 'धरती पुत्र नंदिनी' फेम एक्टर अमन का शव मुम्बई से प्लेन द्वारा बाबतपुर पहुंचा, जहां से शनिवार की देर शाम बेल्थरारोड स्थित आवास पर लाया गया। रविवार की सुबह 9 बजे अमन की अंतिम यात्रा आवास से निकली, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान बिल्थरारोड नगर में हर कोई मर्माहत दिखा। लोग अपने सितारे की आखिरी झलक पाने के लिए छतों और दीवारों पर चढ़ गए। सबसे भावुक पल तब आया, जब अमन के पिता आशीष जायसवाल ने बेटे को मुखाग्नि दी। बिलखते पिता  अपने लाडले को चिता से उठाना चाह रहे थे। कह रहे थे 'उठो बेटा, सुबह हो गई है, जो तुम कहोगे, मैं वही करूंगा। तुम्हें वैष्णो देवी भी लेकर जाऊंगा।' यह सुनकर वहां मौजूद हजारों लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। 

Actor Aman jayswal
शव यात्रा में उमड़ी भीड़

 

शोक में बंद रहे नगर प्रतिष्ठान
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बिल्थरारोड नगर अध्यक्ष प्रशान्त जायसवाल ‘मंटू‘ के भतीजा अमन बहुत ही व्यवहार कुशल थे। नगर में अमन सबके प्रिय थे। अमन की मौत से मर्माहत बाजार के दुकानदारों ने रविवार को अपना प्रतिष्ठान बंद कर शोक संवेदना व्यक्त की। 

अमन की शव यात्रा में उमड़ी भीड़
टीवी एक्टर अमन की शव यात्रा में पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्या शंकर यादव, ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन यादव, डा. फैजुर्रहमान, दुर्गा प्रसाद मधु लाला, डा. शेषमणि सिंह, डीएन शर्मा, सतीश दुबे, प्रवीण नारायण गुप्त, सुनील श्रीवास्तव एडवोकेट, सुनील कुमार टिंकू, रुद्र प्रताप यादव, रविशंकर सिंह, पिक्कू, विवेक सिंह परिहार, दिलावर हुसैन, खालिद जहीर, सद्दाम भाई, सभासद सद्दाम, केएल जायसवाल, सरदार यशवंत सिंह, धर्मेन्द्र सोनी, मरगूब अख्तर, तौहीद अहमद लारी, शिक्षक नेता आनन्द यादव, देवेन्द्र कुमार गुप्ता एडवोकेट, सोनू फरसाटारी, अजय जायसवाल गुड्डू, ईश्वर चन्द जायसवाल, शनि जायसवाल, विनोद कुमार जायसवाल पप्पू, जितेन्द्र जायसवाल, शशिकांत जायसवाल, संदीप बरनवाल, डा अनिल कुमार गुप्त, मोहन मद्धेशिया, प्रधान सज्जन पासवान, विनोद सेहरा, मंटू मल्ल, मोनू मोदनवाल, जावेद अनवर समेत हजारों लोग शामिल हुए।

Post Comments

Comments

Latest News

1 November ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल 1 November ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेष मन परेशान रहेगा आय को लेकर। आज समाचार के माध्यम से अजीब समाचार मिल सकता है। यात्रा कष्टकारी रहेगी।...
बलिया शहर के 13 चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, प्रेशर हॉर्न पर चलेगा अभियान, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
बलिया का ऐतिहासिक ददरी मेला : झूलों की नीलामी ने तोड़ा अब तक का सभी रिकॉर्ड, 1.30 करोड़ की लगी बोली
बलिया में बारिश के बीच गिरी दीवार, मलबे में दबे सगे भाई समेत तीन लड़के
CBSE Board Exam 2026 : 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी, यहां चेक करें Subject Wise परीक्षा की तारीख
31 October Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया SP ने बताई नए आपराधिक कानूनों की मुख्य विशेषताएं, एक नजर में समझें सबकुछ