67 नेशनल स्कूल गेम्स में चमकें सेक्रेड हार्ट स्कूल बलिया के दो सितारें, झटकें सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल
On




Ballia News : नई दिल्ली में 16 से 19 December तक आयोजित 67 नेशनल स्कूल गेम्स (कराटे) में सेक्रेड हार्ट स्कूल बलिया (SACRED HEART SCHOOL, Ballia) के दो छात्र चमकें है। छात्रों की सफलता से विद्यालय में खुशी का माहौल है। प्रधानाध्यापिका श्रीमती नम्रता पाण्डेय ने विजेता खिलड़ियों तथा कोच को इस जीत की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की है।
67 नेशनल स्कूल गेम्स (कराटे) में अनुराग कुमार अंडर 17 व 70 किलोग्राम वर्ग में सीआईएससीई बोर्ड (CISCE) का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने आयु तथा वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है। वहीं,
पलक गुप्ता ने अंडर 14, +50 किलोग्राम वर्ग में सीआईएससीई बोर्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने आयु तथा वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया है।


Related Posts
Post Comments
Latest News
06 May 2025 09:20:36
लखनऊ : यूपी में तबादला एक्सप्रेस फिर चली है। शासन ने इस बार 14 पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं।...
Comments