TSCT की बलिया टीम घोषित : प्रभाकर बनें संरक्षक, सतीश को मिली संयोजक की जिम्मेदारी




बलिया : टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने रविवार को 19 सदस्यीय जिला टीम की घोषणा की। इसमें जिला संरक्षक, जिला संयोजक, जिला प्रवक्ता, जिला मीडिया प्रभारी, जिला आईटी सेल प्रभारी के अलावा 14 जिला सह संयोजक बनाये गये हैं।
मनोनीत पदाधिकारियों में प्रभाकर तिवारी (सीयर) को जिला संरक्षक, सतीश कुमार सिंह (चिलकहर) को जिला संयोजक, चन्द्रशेखर पासवान (मनियर) को जिला प्रवक्ता, सतीश कुमार मेहता (गड़वार) को जिला मीडिया प्रभारी व सन्नी सिह (दुबहड़) को जिला आईटी सेल प्रभारी बनाया गया है। संजय कुमार कन्नौजिया, संजीव कुमार मौर्य, अंजनी कुमार मिश्र, राजेश कुमार जायसवाल, सुनील कुमार, सीताराम पाण्डेय, राजेश प्रसाद, लाल जी यादव, अब्दुल अंसारी, श्रीमती कंचन सिंह, विजय राय, दिनेश वर्मा, चंद्रमा सिंह चौहान और सुनील कुमार को जिला सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे टीएससीटी की योजनाओं को जनपद में प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी, डायट प्रवक्ता, अध्यापक, अध्यापिका, अनुदेशक, शिक्षामित्र, शिक्षणेत्तर कर्मियों तक पहुंचायेंगे तथा उनकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।


Comments