बलिया : बाइकों की टक्कर में तीन घायल, दो रेफर
बैरिया, Ballia News : बैरिया रेवती मार्ग पर गंगा पाण्डेय के टोला के पास रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
सहतवार निवासी राजेश गुप्ता (35) तथा संदेश गुप्ता (28) बाइक से पैसे की वसूली करने के लिए बैरिया आ रहे थे।गंगा पाण्डेय के टोला के पास सामने से आ रहे तेज बाइक से टकरा गए। दूसरी बाइक पर दुर्जनपुर निवासी शिव कुमार वर्मा (18) और राजेश वर्मा (30) मूनछपरा जा रहे थे। हादसे में संदेश गुप्ता तथा राजेश वर्मा व शिव कुमार वर्मा गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। ई-रिक्शा से स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा भिजवाया और उनके परिजनों को मोबाइल से सूचना दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पर तीनों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments