बलिया में सड़क सुरक्षा माह अभियान : डीएम बोले- हेलमेट और सीट बेल्ट से ही सुरक्षित रहेगा जीवन



बलिया : सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जिले भर में एक माह तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण सहित परिवहन विभाग से जुड़ी अन्य सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पूरे जिले में सड़क सुरक्षा अभियान संचालित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि मानव जीवन बहुत अनमोल है। जागरूकता के माध्यम से ही दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। आमजन से अपील किया कि वे अपने बच्चों को मोटरसाइकिल चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने तथा वाहनों के आगे और पीछे बफर न लगाने की सलाह दी, क्योंकि इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन न चलाने और सभी सड़कों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की।
जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सभी तहसीलों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों में तिथिवार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सरकारी ड्राइवरों, स्कूल बस चालकों और टेम्पो चालकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। साथ ही उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम में एआरटीओ अरुण कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंद्रप्रकाश गुप्ता छोटू

Related Posts
Post Comments



Comments