बलिया पुलिस से मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश फजल उर्फ करिया, पैर में लगी गोली



Ballia : उत्तर प्रदेश की बलिया पुलिस ने गौवध में वांछित एक अभियुक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। 25 हजारी बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गये बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ हैं। पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि पहली जनवरी 2026 की रात लगभग पौने बारह बजे नरही थाना पुलिस टीम नरही कारो रोड के पास संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने का प्रयास किया गया। पीछा किया करने पर भाग रहे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही में बदमाश फजल उर्फ करिया पुत्र हगनु नट (निवासी तेतारपुर थाना नरही जनपद बलिया) के दाहिने पैर में गोली लगी है।
पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश थाना नरही पर धारा 3/8 गौवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बंधित मुकदमे में 25 हजार रुपये का इनामिया/वांछित अभियुक्त है। इसके द्वारा गौ वंशीय पशुओं को वध करने के लिए ले जाने की घटना कारित की गयी थी। घायल बदमाश फजल उर्फ करिया का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments