करोड़ों की ठगी मामले में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सीएमडी समेत सात के खिलाफ मुकदमा



बलिया : निवेश के नाम पर दोगुना मुनाफा देने का झांसा देकर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली एक मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी के खिलाफ बांसडीह पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की है। पुलिस ने सोसाइटी के सीएमडी समीर त्यागी, उनकी पत्नी सानिया त्यागी समेत सात नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश इत्यादि की धाराएं लगी है। पुलिस ठगी की कुल रकम का आकलन कर रही है। इसके साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द हों, ऐसा प्रयास किया जा रहा है।
मुकदमा बकवा निवासी पीड़ित कमइच्छा प्रसाद की तहरीर पर दर्ज किया गया है। पीड़ित के अनुसार यह गिरोह वर्ष 2009 से ही जनपद में सक्रिय था। शुरुआत में एडवांटेज और फिर आप्शन वन इंडस्ट्री लिमिटेड के नाम से लोगों से धन जमा कराया गया। इसके बाद वर्ष 2016 से एलयूसीसी (लोन अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी) के बैनर तले निवेश का नया खेल शुरू किया गया। आरोप है कि जनपद में सिकंदरपुर, बेल्थरारोड, जलालपुर, मनियर, सहतवार, रेवती, बेरुआरबारी, सुखपुरा, तिलौली और बांसडीह सहित कुल 11 सुविधा केंद्र खोलकर एजेंटों के माध्यम से करोड़ों रुपये निवेश कराए गए। इतना ही नहीं, कंपनी ने गोरखपुर, आजमगढ़, मीरजापुर, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ समेत अन्य जनपदों में भी अपने कार्यालय खोलकर एजेंट नियुक्त किए थे।
पीड़ितों का आरोप है कि 27 नवंबर 2024 को सुनियोजित तरीके से कंपनी का आनलाइन पोर्टल बंद कर दिया गया और इसके बाद सभी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी फरार हो गए। निवेशकों को आशंका है कि इस ठगी के मास्टरमाइंड समीर त्यागी अपने साथियों के साथ विदेश भागने की फिराक में है। इसी को देखते हुए पुलिस लुकआउट नोटिस जारी करने की कार्रवाई पर भी विचार कर रही है। पुलिस ने इस मामले में मुंबई निवासी समीर त्यागी, सानिया अग्रवाल, श्रेयस तलपड़े, आर.के. शेट्टी, संजय मुदगिल, शबाब हुसैन तथा वाराणसी निवासी अजय सिंह चौहान सहित अन्य अज्ञात आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक, बांसडीह प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments