Ballia News : रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति की मौत, कर्मचारी पर मुकदमा

Ballia News : रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति की मौत, कर्मचारी पर मुकदमा

रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति की मौत
बलिया : बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी बेल्थरा रोड ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की। मौत की असल वजह क्या है, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। पर आम लोगों की जुबां पर ठंड को कारण बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह व्यक्ति ठंड से बचने के लिए स्टेशन के बाहर अलाव ताप रहा था। सुबह करीब पांच बजे वह वेटिंग रूम में आकर सो गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

एसडीओ से दुर्व्यवहार, कर्मचारी पर मुकदमा
बिजली विभाग के एसडीओ से विभागीय कर्मचारी ने दुर्व्यवहार करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने एसडीओ की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। एसडीओ टाउन शुभम मौर्य ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे कार्यालय समय के दौरान अधीनस्थ कर्मचारी शाश्वत उपाध्याय (पदनाम-कुली) ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया। बातचीत के दौरान कर्मचारी अत्यधिक नशे की हालत में था। उसने बिना किसी कारण अभद्र व्यवहार किया और मारने की धमकी दी। दूरभाष पर बात करने के कुछ देर बाद उक्त कर्मचारी ने आफिस पर भी आकर गाली गलौज करते हुए हाथापाई की कोशिश की।

पंचायत भवन का ताला तोड़कर उपकरण चोरी
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत के पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोर उपकरण समेट ले गये। इस मामले में ग्राम प्रधान रमेश यादव की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि रात में पंचायत भवन का ताला तोड़कर इन्वर्टर, बैट्री, हार्ड डिस्क, सीपीयू कम्प्यूटर बैट्री, सोलर पैनल, सीसीटीवी कैमरा, प्रिंटर आदि सामान लेकर चले गए हैं।

यह भी पढ़े Video : बलिया में टक्कर के बाद जली स्कार्पियो, टेम्पो के उड़े परखच्चे, एक की मौत ; पांच रेफर

घाघरा नदी पर खरीद-दरौली पीपा पुल का उद्घाटन
खरीद-दरौली के बीच घाघरा नदी पर बने पीपा पुल का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन रिज़वी ने किया। पुल के शुरू होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। विधायक मो. जियाउद्दीन रिज़वी ने बताया कि इस वर्ष घाघरा नदी में दो धाराएं होने के कारण पीपा पुल के निर्माण में कुछ देरी हुई थी। कहा कि पुल के चालू होने से लोगों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो गया है। रिज़वी ने जनसमूह को आश्वासन दिया कि वे जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र की समस्याओं और जनता की सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।विधायक ने स्थायी समाधान के लिए पक्के पुल के निर्माण को आवश्यक बताया। कहा कि विधानसभा में नियम 301 के तहत मुख्यमंत्री से पक्के पुल के निर्माण के लिए धन की मांग की है। उनका लक्ष्य है कि पक्का पुल जल्द से जल्द बनकर तैयार हो। इस अवसर पर डॉ. मदन राय, रामजी यादव, भीष्म यादव, कृष्ण कुमार यादव उर्फ बुड्ढा, गुरु लाल राजभर, अनंत मिश्रा, खुर्शीद आलम सहित सैकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े बलिया में दिवंगत रसोईया के घर सहयोग की पोटली लेकर पहुंचा प्राथमिक शिक्षक संघ

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया BSA की शानदार पहल : नव वर्ष पर रसोईयों को मिला मानदेय और परिधान का पैसा बलिया BSA की शानदार पहल : नव वर्ष पर रसोईयों को मिला मानदेय और परिधान का पैसा
Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने रसोईयों को नव वर्ष पर उनका मानदेय एवं उनके...
Ballia News : रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति की मौत, कर्मचारी पर मुकदमा
बलिया में निकली 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की निकली भव्य और दिव्य कलश यात्रा, होती रही पुष्प वर्षा
माघ मेला : प्रयागराज, रामबाग एवं झूसी स्टेशन पर होगा इन एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई ठहराव
बलिया में न्यू ईयर पार्टी से गायब युवक का सड़क किनारे मिला शव, मचा हड़कम्प
करोड़ों की ठगी मामले में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सीएमडी समेत सात के खिलाफ मुकदमा
1 January 2026 Ka Rashifal : इन राशियों को मिलेगा पद-प्रतिष्ठा, पढ़ें आज का राशिफल