राम दरबार में लव-कुश का भजन सुन भावुक हुए फैंस, जानें क्या बोले
On



बलिया। डीडी नेशनल पर उत्तर रामायण को 'रामायण' जैसा ही प्यार मिला। आखिरी एपिसोड्स में 'राम दरबार' की कहानी देख कई दर्शक तो रो पड़े। कुछ ने तो अपनी भावना सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हुए लिखा- लव-कुश की एक्टिंग आंखों में आंसू लाने वाली है। कुछ ने लव कुश के भजन को रोंगटे खड़ा कर देने वाला बताया है।
लव-कुश ने जब राम दरबार में कथा सुनाई तो उस वक्त फैंस ने खूब मोहित हुए। एक यूजर ने कहा कि अभी रामायण देखते हुए सभी इमोशन में डूब गए हैं। सोशल मीडिया पर लव का रोल करने वाले मयूरेश क्षत्रदे की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लव के हाव भाव की तुलना लक्ष्मण से की है। एक यूजर ने कहा कि लव-कुश कथा को जो देख रहा होगा, जरूर भावुक होगा। कुछ यूजर ने कथा में लव और कुश द्वारा सुनाए गए भजन की तारीफ की है। यही नहीं इस सीरियल के लिए रामानंद सागर और उनके डायरेक्शन की भी खूब चर्चा हो रही है।
भोला प्रसाद
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
14 Jan 2026 12:29:11
बलिया : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जनपद स्तरीय निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी...




Comments