बलिया में 'आफत' पर आफत, देखें तस्वीरें

बलिया में 'आफत' पर आफत, देखें तस्वीरें


मझौवां, बलिया। लॉकडाउन के बीच रविवार की रात तेज आंधी के साथ बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ाते हुए रोजी-रोटी पर संकट खड़ा कर दी है। बेमौसम आंधी-पानी से खेतों मे तैयार फसल तो तहस-नहस हुई ही है, मड़ाई कार्य भी बाधित ठप है। इससे इतर चट्टी-चौराहों की दुकानों के बाहर लगाये गये टीनशेड भी धराशायी हो गये है। वही, आंधी से एनएच-31 पर शरणार्थी बने कटान पीड़ितों की पीड़ा काफी बढ़ गयी है। तेज हवा के चलते उनकी झोपड़ी व तिरपाल ध्वस्त हो गए है। पेड़ों की टहनियां टूट-टूट कर बिखर गई है। 

देखें तस्वीरें







हरेराम यादव


Post Comments

Comments