विकास की धीमी प्रगति देख बिफरे नोडल अधिकारी, लगाई डीपीआरओ को फटकार

 विकास की धीमी प्रगति देख बिफरे नोडल अधिकारी, लगाई डीपीआरओ को फटकार



बलिया।  नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन ने शनिवार को देर शाम कानून व्यवस्था के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें जनपद में विकास एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा में हर विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं मसलन आवारा पशु के लिए आश्रय केंद्र जो जिगिरिसड में निर्माण कार्य अभी तक पूरा न होने पर संबंधी एजेंसी पैक्स पैड के अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और वहां स्थलीय निरीक्षण के लिए कहा। यह कार्य मार्च, 2019 में पूरा होना था, जो अभी तक नहीं हुआ। इसी क्रम में कानून व्यवस्था के अंतर्गत महिला उत्पीड़न, छेड़खानी, हत्या, सड़क सुरक्षा तथा नशा मुक्ति, भू माफिया, अवैध खनन, अवैध कब्जा हटाना इत्यादि विशेष बिंदुओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण और ओडीएफ की स्थिति पर चर्चा कड़ी से डीपीआरओ से जनपद में पूछा गया कि कितने गांव ओडीएफ हो गए हैं। डीपीआरओ द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। जिस पर नोडल अधिकारी काफी नाराजगी जताई और जनपद के अंतर्गत समस्त विकास खंडों में पांच-पांच गांव ओडीएफ कराने का लक्ष्य आगामी 20 दिन के अंदर दिया गया और समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस कार्य को आप लोग लगकर कराएं। अगले माह में यह कार्य पूर्ण होना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जाएगी।

 जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने अधिकारियों को विगत दिवस लखनऊ में प्रदेश के समस्त डीएम, मंडलायुक्त, पुलिस अधीक्षकों की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों बारे में अवगत कराया गया
बताया कि शासनादेश के अंतर्गत कार्यालय में सुबह 09 बजे से 11बजे तक जनता की  शिकायतों को नहीं सुना जा रहा है। इसलिए प्रदेश स्तर पर ज्यादा से ज्यादा  मुख्यमंत्री जी के जनता दरबार में जनपदों से लोग अपनी छोटी-छोटी समस्या लेकर आते हैं। इसलिए अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में सुबह 09 से 11बजे तक अनिवार्य रूप से जनता की शिकायत नियमित सुने और उसका गुणवत्तापूर्ण निराकरण भी कराएं। अधिकारियों को अवगत कराया गया कि आकस्मिक निरीक्षण होगा। पूर्व की तरह बताकर निरीक्षण नहीं होगा, शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के अधिकारियों में सुधार नहीं हो रहा है। इस पर दु:ख जताया और कहा कि निष्क्रिय अधिकारी अब बक्से नहीं जाएंगे।

 बैठक में अपर जिलाधिकारी राम आसरे, मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह, नगर मजिस्ट्रेट बृज किशोर दुबे, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, अर्थ एवं संख्याधिकारी, पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एवं समस्त जनपद स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में 10 बर्षीय बालक के लिए काल बना ट्रैक्टर बलिया में 10 बर्षीय बालक के लिए काल बना ट्रैक्टर
बैरिया, बलिया : रेवती थाना क्षेत्र के अधीसिझुवा गांव में सोमवार को स्कूल से घर आते समय भीम यादव (10)...
ब्रह्मलीन 'मौनी बाबा' के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसमुंद्र, पार्थिव को परमाधाम में दी गई समाधि
Ballia में 23 जनवरी को शुरू होगी शिव कुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
21 जनवरी को बलिया और मऊ समेत इन स्टेशनों से चलेगी महाकुम्भ स्पेशल, देखें समय
बलिया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन युवक गिरफ्तार
बलिया के इस इलाके की डीआईजी ने परखी भौगोलिक स्थिति, मातहतों को किया अलर्ट, बढ़ाया इनका उत्साह
Bigg Boss 18 Winner : करणवीर मेहरा के सिर सजा 'बिग बॉस 18' फिनाले का खिताब, पहले रनरअप बने विवियन