बलिया : फेस मास्क प्रदर्शनी का उद्घाटन कर IAS अन्नपूर्णा गर्ग ने दिया यह संदेश

बलिया : फेस मास्क प्रदर्शनी का उद्घाटन कर IAS अन्नपूर्णा गर्ग ने दिया यह संदेश


बांसडीह, बलिया। आयुक्त स्वतः रोजगार/आपदा राहत प्रमुख/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग IAS ने बांसडीह तहसील परिसर में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा फेस मास्क प्रदर्शनी एवं बिक्री मेले उद्धाटन फीता काटकर की। इस दौरान स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में मास्क की कीमत महज 13 रुपये 60 पैसे रही, लिहाजा लोगों ने खूब खरीददारी की। 

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनपूर्णा गर्ग ने गांव में संचालित महिला स्वयं सहायता समूह में कार्य कर रही महिलाओं से बात भी की। उन्हें सुझाव व निर्देश  के साथ टिप्स भी दिया। अन्नपूर्णा गर्ग ने उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि ये एक ऐसा माध्यम है, जहां आप सभी घर पर ही रह कर रोजगार से जुड़ सकती है। आप लोगों को कोई भी दिक्कत आती है तो हमें बताये। 

सभी स्वयं सहायता समूह कोरोना वायरस (कोविड19) से बचाव के लिये ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर मास्क तैयार करें।  प्रदर्शनी में डीहबाबा स्वयं सहायता समूह, जागृति स्वयं सहायता समूह, संतोषी मां स्वयं सहायता समूह, बजरंगबली स्वयं सहायता समूह इत्यादि समूहों ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। 


संयुक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया मास्क

कोविड 19 स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सैदा खातून ने संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग को मास्क देकर सम्मानित किया। बताया कि आज इस प्रदर्शनी में 1500 एवं फुटकर में 500 फेस मास्क बिका है। काली मां स्वयं सहायता समूह का 1100 मास्क लोगो ने खरीदा। 

इनकी रही उपस्थिति

प्रदर्शनी में उपजिलामजिस्ट्रेट दुष्यन्त मौर्य, खण्ड विकास अधिकारी रंजीत कुमार, एडीओ (एसबी) ओमप्रकाश सिंह, सचिव शैलेश कुमार, बिजियेन्द्र, प्रधान ओमप्रकाश यादव समेत बांसडीह ब्लाक व बेरुरबारी ब्लॉक के सभी प्रधान भी मौजूद रहे।

विजय गुप्ता

Post Comments

Comments

Latest News

कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक
बलिया : कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर होने वाली भव्य गंगा महाआरती की तैयारियां महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम, रामगढ़...
बलिया में 17 लाख की शराब के साथ एक गिरफ्तार, पांच पर मुकदमा
पुरानी पेंशन बहाली के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष करेगा अटेवा : सत्येन्द्र राय
कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेला पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चलवाई स्पेशल ट्रेनें
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्थाएं
गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित होने का 17 वर्ष पूर्ण : अविरल, निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त करने को करना होगा पुन: भगीरथ प्रयास 
छोटी मठिया पर श्रीमद् भगवत महापुराण परायण से भक्तिमय हुई भृगुनगरी, कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल भंडारा