बलिया : सुरक्षा किट के साथ प्रकाश मेडिकल ने मीडियाकर्मियों के जज्बे को किया सलाम
On



बलिया। नोवेल कोरोना वायरस जैसी महामारी के संक्रमण से आमजन की सुरक्षा को लेकर जहां स्वास्थ्य और पुलिस-प्रशासनिक टीम दिन-रात एक किए है, वही मीडियाकर्मी भी अपनी जान का परवाह किए बगैर समाचार संकलन कर गांव से लेकर देश-दुनिया तक की खबरों से जन-जन को रू-ब-रू करा रहे है। इन मीडियाकर्मियों को सुरक्षाकिट प्रदान कर प्रकाश मेडिकल एवं डायग्नोस्टिक के संचालक श्रीप्रकाश गुप्ता ने बड़ी दिलेरी दिखाई।
रविवार को मीडिया कर्मियों को सुरक्षाकिट प्रदान करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आप जन-जन की सुरक्षा का ख्याल रखते है, ऐसे में आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम सभी पर है। कहा कि कोरोना जैसी संक्रामक महामारी से बचाव का उपाय सावधानी ही है। इस मौके पर श्याम प्रकाश गुप्ता, शुभम प्रकाश मौजूद रहे।
और भी सेवा
प्रकाश मेडिकल एवं डायग्नोस्टिक के संचालक प्रेम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रशासन और कोरोना से जंग लड़ रहे कर्मवीरों की सुरक्षा के लिए भी उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इससे इतर, बेजुबानों (गाय व बंदर) इत्यादि के लिए चारा और पानी की नियमित व्यवस्था की गयी है। उन्होंने आगे भी सेवा करते रहने का संकल्प लिया।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
06 Nov 2025 05:19:09
मेषकार्य पर भावनाएं हावी हो सकती हैं। जीवनसाथी के व्यवहार से तनाव महसूस करेंगे। अपने कार्यों को पुनः संगठित करना...






Comments