बलिया : हॉटस्पाट इलाके पूरी तरह सील, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा
On




बैरिया, बलिया। बैरिया नगर पंचायत व चार ग्राम पंचायतों चांद दियर, खवासपुर, जगदेवां (पांडेयपुर) व भैंसहा में कोरोना के कुल आठ पॉजिटिव मामले मिलने के बाद पांचों को हॉटस्पाट घोषित कर इन्हें सील करने के साथ ही जगह-जगह पर बैरिकेटिंग कर सार्वजनिक आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया है। इन सभी क्षेत्रों में पुलिस का सख्ता पहरा बैठा दिया गया है।
बैरिया नगर पंचायतों को आधा दर्जन स्थानों पर बांस बल्लियों से घेरवाकर बैरिकेटिंग कर दिया गया है। जिस में बैरिया-सुरेमनपुर मार्ग, बैरिया सब्जी मंडी-कुंवरटोली मार्ग, बैरिया बीबी टोला-मिर्जापुर मार्ग, बीबी टोला -तिवारी के मिल्की मार्ग, भागड़नाला पुल को पुलिस ने बांस-बल्लियों से इस तरह घेर दिया गया है कि उस रास्ते पैदल भी आदमी नहीं आ-जा सकता है। क्षेत्र में कर्फ्यू जैसी स्थिति है। सभी दुकानें, बैंक, पोस्ट आफिस सहित सभी सरकारी व प्राइवेट प्रतिष्ठानों पर ताला लटक गया है। मुख्य मार्ग (एनएच 31) पर पुलिस के पहरे में प्रवासी कामगारों को बिहार जाने की छूट है। यहां के लोगों को पुलिस बड़े ही आदरपूर्वक वापस लौटा दे रही है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
26 Nov 2025 07:10:00
बलिया : OPERATION CONVICTION के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग की प्रभावी...



Comments