बलिया : Lockdown में देश सेवा के इस जज्बे को सलाम
On
बलिया। लंका पर चढ़ाई के लिए राम सेना द्वारा जब समुंद्र में पुल बांधा जा रहा था तो उसमें बंदर भालू सब लोग अपनी अपनी क्षमता के अनुसार पुल निर्माण में योगदान दे रहे थे। इसी बीच एक गिलहरी समुद्र में गोता लगाकर बालू की रेत में लोट रही थी। बालू की रेत में लोट कर वह समुद्र में गोता लगा रही थी, ताकि बालू अपने शरीर पर लपेटकर पुल निर्माण मेंअपना योगदान दे सके।
कोरोना नामक महामारी में सरकार सहित साधन संपन्न लोग, पुलिस एवं मेडिकल विभाग के लोग अपने अपने ढंग से देश का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। इस देश सेवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी पीछे नहीं है। आरएसएस कार्यकर्ता घर-घर से भोजन एकत्रित कर बेबस, लाचार, विकलांगों, भीखमंगों के बीच रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर बांट रहे हैं। जिला प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं। भृगु आश्रम निवासी सह नगर प्रचारक प्रमुख संजय कुमार पुत्र भृगुनाथ प्रसाद झोले में भोजन लेकर वितरित कर रहे हैं। हालांकि आरएसएस के लोग अपना प्रचार प्रसार नहीं चाहते हैं, लेकिन पुनीत कार्य में आगे रहते है।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
12 Dec 2024 11:38:52
Pushpa 2 first week collection : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली...
Comments