बलिया : काश्तकारों ने रोका बचाव कार्य, पहुंचे अफसर ; लेकिन...

बलिया : काश्तकारों ने रोका बचाव कार्य, पहुंचे अफसर ; लेकिन...


मझौवां, बलिया। गंगा नदी की बाढ़ एवं कटान से बचाव को लेकर गंगा नदी के उस पार चल रहे ड्रेजिंग के कार्य को शाहपुर के काश्तकारों ने रोक दिया। इसकी सूचना पर पहुंचे बैराज खंड के अधिकारियों ने काश्तकारों को समझाने का प्रयास किया। उनका कहना था कि बिना हमारे खेत का मुआवजा दिए सरकार हमारी जमीन को हड़पना चाहती है। यह न्याय संगत नहीं है। पहले हमारी मांगों को पूरा किया जाए, तब हम अपने खेतों से होकर नदी की धारा को मोड़ने देंगे।

बताते चलें कि गंगा नदी के उस पार करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से नदी की धारा को मोड़ने का काम बैराज खंड वाराणसी की टीम द्वारा किया जा रहा है। इसमें 17 पोकलेन मशीन नदी की धारा को मोड़ने में लगी हुई हैं। इसके साथ ही गंगा नदी में एक ड्रेजर मशीन भी उतारी गई है कि समय रहते नदी की धारा को मोड़ा जा सके, ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के साथ ही अन्य गांव गंगा की गोद में जाने से बच जाय। 



उधर, किसानों का कहना है कि नदी की धारा मोड़ने की करवाई को हमें बाध्य होकर रोकना पड़ रहा है। अब हम तभी कार्य शुरू होने देंगे जब जिला प्रशासन हमारी जमीन को चिन्हित कर मुआवजा देने का लिखित रूप से आश्वासन दे।  यह जमीन हमारी जीविका का एकमात्र साधन है, जिसे सरकार छीन कर हमें भूमिहीन बनाना चाहती है। कोर्ट का निर्देश है कि जहां पर भी किसानों की जमीन पड़ रही है उसे अधिग्रहण कर आगे की कार्रवाई की जाए। काश्तकार जीतू सिंह, दीनानाथ सिंह, अनिल सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, त्रिलोकी चौबे, उदय सिंह आदि काश्तकारों ने जिलाधिकारी से पहले जमीन की पैमाइश कराकर भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि किसानों के साथ कोई अन्याय न हो सके।


शाहपुर मौजे में मुआवजे की मांग को लेकर पोकलेन को काम करने से रोका गया है। हमने उनकी मांगों को जिलाधिकारी के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है।

दिनेश चंद्र भारती
अवर अभियंता, बैराज खंड, वाराणसी


रिपोर्ट : हरेराम यादव

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया एसपी का बड़ा एक्शन, गोपाल नगर चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड बलिया एसपी का बड़ा एक्शन, गोपाल नगर चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए गोपाल नगर चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड...
बलिया में गर्दन काटकर युवक की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिला शव
बलिया में लाठी-डंडे से पीटकर युवक को मार डाला, एक दिन पहले ही मुम्बई से लौटा था घर
बलिया में 20 नवम्बर को लगेगा रोजगार मेला, पांच अंकों में है वेतन, जानें योग्यता
महिला आरक्षी अनु ने भारतीय महिला कबड्डी टीम में चयनित होकर भारत की जीत में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
19 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
फर्जी दरोगा बन लोगों पर रौब गांठता था सब-इंस्पेक्टर का बेटा, पुलिस ने पकड़ा