Political News : सपा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव यशपाल सिंह का बलिया में स्वागत
Ballia News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बलिया के तीन बार सपा अध्यक्ष रहे वरिष्ठ नेता यशपाल सिंह, टीडी कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, आद्याशंकर यादव, अकमल नईम खां मुन्ना व शशिकांत चतुर्वेदी को प्रदेश सचिव नामित किया है। इससे समाजवादी पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नवनियुक्त प्रदेश सचिव यशपाल सिंह का फूल माला से स्वागत किया।
यशपाल सिंह ने कहा कि समाजवाद समाज के अंतिम व्यक्ति की बात करता हैं। अखिलेश यादव समाजवादी विचारधार की उम्मीद हैं। देश के युवा, किसान, गरीब और छात्र अखिलेश यादव की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। मेरे ऊपर राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व ने जो विश्वास जताया हैं, उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील पाण्डेय कान्हजी रणवीर सिंह सेंगर, धनंजय सिंह विजन, दीवान सिंह, अमित सिंह, राजेश यादव, राकेश यादव, पिंटू सिंह, अजीत यादव सोनू, ओमप्रकाश यादव, छोटू यादव आदि रहे।
Comments