ISCE Result 2024 : 10वीं में शिक्षिका पुत्र तेजस तनय बना बलिया टॉपर, पिता है CDO के स्टेनो
On




बलिया : हाई स्कूल में 98.2 प्रतिशत के साथ ज़िले में अव्वल आये सीडीओ के स्टेनो सच्चिदानंद वर्मा के पुत्र व हॉली क्रॉस स्कूल के छात्र तेजस तनय ने बातचीत में बताया कि आगे का लक्ष्य तकनीकी क्षेत्र में रिसर्च करना है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और होली क्रॉस स्कूल के शिक्षकों को दिया है।
तेजस ने कहा कि पढ़ाई में निरंतरता हो तभी अच्छा परिणाम लाया आई सकता है। बता दें कि तेजस की इस सफलता से विकास भवन में भी हर्ष व्याप्त है। उनके पिता सीडीओ के स्टेनो सच्चिदानंद वर्मा को भी कर्मचारी बधाई व शुभकामनाएँ देते रहे। तेजस की बहन अंकिता वर्मा भी सीए फाइनल में है। वहीं दूसरी बहन अंशिता वर्मा दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमएससी कर रही है। माता सोनी वर्मा जूनियर हाईस्कूल में अध्यापक है।


Related Posts
Post Comments
Latest News
08 May 2025 07:37:23
सोनभद्र : खंड शिक्षा अधिकारी कोन ने मंगलवार को क्षेत्र में स्थित परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान...
Comments