बलिया : सैन्य अफसर बन पहली बार गांव पहुंचे शिक्षिका पुत्र लेफ्टिनेंट शुभम मयंक सिंह का भव्य स्वागत

बलिया : सैन्य अफसर बन पहली बार गांव पहुंचे शिक्षिका पुत्र लेफ्टिनेंट शुभम मयंक सिंह का भव्य स्वागत

बलिया : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर पहली बार घर पहुंचे शुभम मयंक सिंह का जोर‌दार स्वागत रेलवे स्टेशन पर रिश्तेदारों व शुभचिंतकों ने किया। वही, नौजवानों ने अति उत्साह में शुभम मयंक सिंह को गोदी में उठाकर स्टेशन परिसर से बाहर लाया। वहीं, अपने बेटे का स्वागत करते हुए शिक्षिका मां मंजू सिंह के आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। अपनों के प्यार से अभिभूत शुभम मयंक भी भावविह्वल नजर आये।
 
बलिया शहर के अधिवक्ता नगर में रहने वाले कुरेजी के मूल निवासी डॉ. शिवमूर्ति सिंह व श्रीमती मंजू सिंह के पुत्र शुभम मयंक सिंह ने गुजरात में आर्मी स्कूल से 12वीं पास कर NDA में दाखिला प्राप्त किया। 3 साल पूणे के रक्षा अकादमी में पढाई व ट्रेनिंग के बाद एक साल देहरादन के भारतीय रक्षा अकादमी की ट्रेनिंग पूरी कर शुभम मयंक ने 8 जून को राजपूत रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्राप्त किया है।
 
Shubham Mayank Singh
 
शुभम मयंक ने बताया कि वह स्कूली शिक्षा के दौरान ही सेना में अफसर बनने का संकल्प ले लिया था। संकल्प को साकार करने के लिए ईमानदारी से मेहनत किया, जिसका प्रतिफल शानदार मिला। लेफ्टिनेंट शुभम मयंक सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारतीय आर्मी की बहुत प्रतिष्ठा है। इसका अंग बनकर देश की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है।
 
शिक्षिका पुत्र है शुभम मयंक
शुभम मयंक की मां उच्च प्राथमिक विद्यालय चन्द्रशेखर नगर में सहायक अध्यापिका है,  जिनका शुभम पर गहरा प्रभाव है। शुभम मयंक के मामा शिक्षक विनायक शरण सिंह ने कहा कि वह एक समझदार संवेदनशील व साहसी छात्र है। लेफ्टिनेंट बनकर पहली बार सरयू यमुना एक्सप्रेस से बलिया प्लेटफार्म पर अपने माता-पिता के साथ उतरते ही शुभम मयंक का सभी ने फूल-माला से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रेमसागर सिंह, विद्यासागर सिंह, ओंकारनाथ सिंह, भूपेश सिंह, अंजनी सिंह, लड्‌डु‌पाण्डेय, कृष्णा विक्रम, मंटू प्रसाद, शशि प्रकाश सिंह अजय शंकर सिंह, आकाश, स्कन्द इत्यादि उपस्थित थे।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में 25 नवम्बर को खुले रहेंगे स्कूल, BSA ने जारी किया आदेश बलिया में 25 नवम्बर को खुले रहेंगे स्कूल, BSA ने जारी किया आदेश
Ballia News : निर्वाचन आयोग के निर्देश से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) का...
बलिया में युवक को ऐसे झपट ले गईं मौत
फेफना खेल महोत्सव : फुटबाल में रतसड़ और क्रिकेट में चवरी को खिताब, पूर्व मंत्री ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत 
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में युवक की मौत, किशोर रेफर
बलिया में अवैध खनन, ओवरलोडिंग और अस्पतालों की लापरवाही पर मंत्री सख्त, बोले...
बलिया में ऑनर कीलिंग : लव मैरीज करने पर युवती की हत्या, चाचा ने पकड़ा पैर, भाई ने काट दिया गला
बलिया के शिक्षकों का खराब हो रहा CIBIL स्कोर, 27 नवंबर को आंदोलन का अल्टीमेटम