बलिया : अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर

बलिया : अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर

Ballia News : जनपद के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत नियमित योजनान्तर्गत माह अप्रैल 2025 में 11.04.2025 से 25.04.2025 के मध्य खाद्यान्न का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। इसकी जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी दी।

बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह मार्च 2025 बाजरा वितरण हेतु चयनित ऐसी उचित दर दुकाने, जहाँ माह मार्च 2025 के वितरण के पश्चात बाजरा वितरण हेतु अवशेष है, उन उचित दर दुकानों पर माह अप्रैल 2025 में, माह मार्च 2025 में खाद्यान्न/बाजरा नही प्राप्त किये जाने वाले कार्डधारकों को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्धतानुसार वितरण अन्त्योदय लाभार्थीयों को प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहू, 16 किग्रा चावल तथा 05 किग्रा बाजरा (कुल 35 किग्रा) खाद्यान्न का निशुल्क वितरण किया जायेगा।

बाजरा की मात्रा समाप्त होने पर शेष अंत्योदय कार्डधारकों के मध्य प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहू व 21 किग्रा चावल (कुल 35 किग्रा खाद्यान्न) का वितरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जनपद के शेष अंत्योदय लाभार्थियों को प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहू व 21 किग्रा चावल का वितरण किया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित पात्र गृहस्थी लाभार्थीयों को प्रति यूनिट 02 किग्रा गेहू व 03 किग्रा चावल (प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न) का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।

यह भी पढ़े Ballia News : घर से काम-धंधे की बात बताकर निकले युवक की ट्रेन से कटकर मोत

जिन कार्डधारकों के अंगूठा ई-पास मशीन पर आधार प्रमाणीकरण में असफल हो जायेंगे, उन्हे मोबाइल ओटीपी आधारित प्राक्सी के माध्यम से दिनांक 25-04-2025 को वितरण किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको को सूचित किया है कि वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह अप्रैल, 2025 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न 11.04.2025 से 25.04.2025 के मध्य प्राप्त करें।

यह भी पढ़े बलिया पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक : अस्पतालों की व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : सरकारी गेहूं क्रय केद्रों के प्रति दिलचस्पी नहीं ले रहे किसान, सामने आ रही ये वजह बलिया : सरकारी गेहूं क्रय केद्रों के प्रति दिलचस्पी नहीं ले रहे किसान, सामने आ रही ये वजह
बैरिया, बलिया : प्रदेश सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2025 में गेहूं के खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए...
चंद्रशेखर हॉफ मैराथन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बनाई गई समितियां, बांटी गई अलग-अलग जिम्मेदारी 
बलिया में महिला से अनोखी उचक्कागिरी, गिरा नोट दिखाकर उड़ाया 1.5 लाख का गहना
बलिया पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक : अस्पतालों की व्यवस्था चाक-चौबंद करने का निर्देश, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
शिक्षा के साथ अनुशासन और नैतिकता का भी संवर्धन करता हैं राधाकृष्ण एकेडमी : एडीएम
बलिया में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ : शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब,  हाथों में कलश ले झूम उठे श्रद्धालु
बलिया और गाजीपुर को राजधानी के लिए मिली स्पेशल ट्रेन, देखें समय-सारिणी और रूट