बलिया : नपा कार्यालय पहुंचे चेयरमैन ने दिए कई निर्देश, बताई प्राथमिकता ; दी चेतावनी

बलिया : नपा कार्यालय पहुंचे चेयरमैन ने दिए कई निर्देश, बताई प्राथमिकता ; दी चेतावनी

Ballia News : नगरपालिका परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को पहले दिन कार्यालय पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। कार्यालय पहुंचने के बाद चेयरमैन ने सबसे पहले कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और समस्याओं की जानकारी ली। इसके बाद वह आफिस का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।

चेयरमैन ने महिला शौचालय की स्थिति देख नाराजगी व्यक्त की और तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। चेयरमैन ने कार्यालय का समुचित मरम्मत कराने के साथ ही आफिस की रंगाई-पुताई तत्काल कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यालय पहुंचे सभासद लोगों से भी चेयरमैन ने परिचय प्राप्त किया और उनके साथ विकास कार्यों पर चर्चा किए। चेयरमैन संत कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर के विकास का खाका लगभग तैयार किया जा चुका है, जिस पर जल्द ही अमल शुरू हो जाएगा।

कहा कि अभी प्राथमिकता में पूरे नगर को इस बार की बरसात में जलजमाव से बचाना है, जिसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। सतीश चंद्र कालेज पर क्रास डेम नाला का काम तत्काल शुरू होगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग से सब कुछ बता दिया गया है। कहा कि नगर में जहां भी नाले आदि का काम अधूरा पड़ा है, उसे प्राथमिकता पर पूरा कराने का निर्देश दे दिया गया है।

यह भी पढ़े बलिया में 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मां-बेटे समेत तीन पर मुकदमा

इसके साथ ही नगर में साफ-सफाई व कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था तत्काल शुरू होगी। इस बीच चेयरमैन ने अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के साथ बैठक कर विकास संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया। चेयरमैन ने कहा कि कार्यालय में आने वाले फरियादियों के साथ सभी कर्मी अच्छा व्यवहार करें। किसी भी मामले में भ्रष्टाचार आदि की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। कार्यालय में किसी भी तरह के लेनदेन की शिकायत क्षम्य नहीं होगी।

यह भी पढ़े Good news for liquor Enthusiasts : बलिया में क्रिसमस और New Year पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया बेसिक की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नगरा बना 'ओवर ऑल चैंपियन', जानिएं कौन रहा दूसरा और तीसरा बलिया बेसिक की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नगरा बना 'ओवर ऑल चैंपियन', जानिएं कौन रहा दूसरा और तीसरा
बलिया : बेसिक शिक्षा परिषद की जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र नगरा की टीम ओवर ऑल चैंपियन...
बलिया में अपने ही बुने जाल में फंसे दरोगा जी ! निलंबन के साथ मुकदमा दर्ज, आप भी जानिएं इनकी करतूत
बलिया बेसिक में ARP चयन की विज्ञप्ति जारी, जानिएं अंतिम तिथि और रिक्तियां
Ballia News : प्यार में बदली इंस्टाग्राम की दोस्ती, हजारों किलोमीटर दूर चले गये प्रेमी युगल
23 जनवरी का राशिफल : जानिएं कैसा रहेगा अपना आज
बलिया में जनपदीय बाल क्रीड़ा का शानदार आगाज, जानिएं किन-किन ब्लाकों का रहा दबदबा
बलिया में युवक पर जानलेवा हमला, पकड़े गये तीन बाल अपचारी समेत 11 मनबढ़