बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वारंटी




Ballia News : फेफना थाना पुलिस ने गैर-जमानती वारंट के तहत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई एसपी ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर व क्षेत्राधिकारी सदर मोहम्मद उस्मान के पर्यवेक्षण में की गई। उपनिरीक्षक वकील सिंह ने धारा 323, 504, 427 भादवि के तहत अभियुक्त भीम पुत्र महातम (निवासी कल्यानीपुर) को उसके घर से गिरफ्तार किया।
उपनिरीक्षक इस्तेखार अहमद ने मुकदमा संख्या 2283/08 धारा 323, 379, 504, 506, 452 भादवि में वांछित अभियुक्त सरल पांडेय पुत्र रमाशंकर पांडेय, निवासी नगीना नगर को गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने धारा 147, 323, 504, 506 भादवि में वांछित अभियुक्त नथुनी पुत्र जय नारायण, निवासी माल्देपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय रवाना कर दिया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments