अंतरिम स्पीड पावर से बनेगी आरा-बलिया नई रेल लाइन : हावड़ा और दिल्ली मेन लाइन से जुड़ेगा बलिया, जानें खास बातें

अंतरिम स्पीड पावर से बनेगी आरा-बलिया नई रेल लाइन : हावड़ा और दिल्ली मेन लाइन से जुड़ेगा बलिया, जानें खास बातें

बैरिया, बलिया : रेल क्षेत्र में बलिया को बड़ी सौगात मिली है। इससे दो प्रान्तों के जोड़ने व आरा बलिया के साथ बलिया की हावड़ा दिल्ली से कनेक्टिविटी हो जायेगी। जानकारी मिली है कि आरा बलिया के बीच बनने वाली 62 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन अंतरिम स्पीड पावर से बनेगी। गति शक्ति के संयुक्त निदेशक अभिषेक जगवत ने पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर के महाप्रबंधक कार्यालय व रेलवे बोर्ड को पत्र जारी कर उक्त रेल लाइन का फाइनल सर्वे रिपोर्ट (एफएसएल) तैयार करने को कहा है। इसके लिए 55 करोड रुपए जारी किया गया है। 


गति शक्ति व रेलवे बोर्ड को फाइनल सर्वे रिपोर्ट 3 महीने में पूर्वोत्तर रेलवे को देकर बताना है कि रेल रूट पर गंगा पर बनने वाले पुल के अलावा कितनी पुलिया, कितने स्टेशन और क्या-क्या करना है ? पूर्वोत्तर रेलवे के सूत्रों ने बताया कि उक्त नई रेल लाइन का टेंडर, भूमि अधिग्रहण व अन्य कार्य की प्रक्रिया एफएसएल के बाद की जाएगी।

श्री जगवत ने अपने पत्र में बताया है कि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय ने इस नई रेल लाइन की स्वीकृति प्रदान की है। इसके सर्वे के लिए पिछले साल 78 करोड रुपए जारी किए गए थे। सर्वे का काम पूरा हो चुका है। सांसद चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो। इसी क्रम में उनकी मंशा के अनुरुप 4 महीने के भीतर नई रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़े Ballia News : बेटी की मौत पर थाने पहुंचे पिता, जेठ गिरफ्तार

गति शक्ति के संयुक्त निदेशक अभिषेक जगवत का कहना है कि नई रेल लाइन की परियोजना का पूरा विवरण रेलवे के वेबसाइट पर अपलोड है। कोई भी उसे देख सकता है। यह नई रेल लाइन बलिया आरा और बक्सर के लिए गेम चेंजर साबित होगा। इससे बलिया, हावड़ा व दिल्ली मेन लाइन से जुड़ जाएगा। वहीं इस क्षेत्र में तेजी से विकास के मार्ग प्रशस्त  होंगे। बता दें कि 50 वर्ष पूर्व इंदिरा गांधी सरकार के रेल मंत्री राम शुभम सिंह ने आरा को बलिया से जोड़ने के लिए नई रेल लाइन का प्रस्ताव रखा था, किंतु उस समय यह परियोजना परवान नहीं चढ़ी।

यह भी पढ़े बलिया में 'अपना' बन देवाश्रम ने किया लावारिस शव का अंतिम संस्कार

इस परियोजना के पास होने में 50 वर्ष लग गए और इसके लिए बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को श्रेय प्राप्त हुआ। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का कहना है कि प्रधानमंत्री, रेल मंत्री का स्नेह व जनता जनार्दन के आशीर्वाद से इस परियोजना को मंजूरी मिली है। मेरा प्रयास है कि क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो और इसके लिए मैं लगातार कार्य कर रहा हूं।

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments

Latest News

National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17...
Ballia News : एमटीसीएस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 557 बच्चों ने लिया भाग
Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती
Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Ballia News : पूर्व जिला मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान