अंतरिम स्पीड पावर से बनेगी आरा-बलिया नई रेल लाइन : हावड़ा और दिल्ली मेन लाइन से जुड़ेगा बलिया, जानें खास बातें

अंतरिम स्पीड पावर से बनेगी आरा-बलिया नई रेल लाइन : हावड़ा और दिल्ली मेन लाइन से जुड़ेगा बलिया, जानें खास बातें

बैरिया, बलिया : रेल क्षेत्र में बलिया को बड़ी सौगात मिली है। इससे दो प्रान्तों के जोड़ने व आरा बलिया के साथ बलिया की हावड़ा दिल्ली से कनेक्टिविटी हो जायेगी। जानकारी मिली है कि आरा बलिया के बीच बनने वाली 62 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन अंतरिम स्पीड पावर से बनेगी। गति शक्ति के संयुक्त निदेशक अभिषेक जगवत ने पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर के महाप्रबंधक कार्यालय व रेलवे बोर्ड को पत्र जारी कर उक्त रेल लाइन का फाइनल सर्वे रिपोर्ट (एफएसएल) तैयार करने को कहा है। इसके लिए 55 करोड रुपए जारी किया गया है। 


गति शक्ति व रेलवे बोर्ड को फाइनल सर्वे रिपोर्ट 3 महीने में पूर्वोत्तर रेलवे को देकर बताना है कि रेल रूट पर गंगा पर बनने वाले पुल के अलावा कितनी पुलिया, कितने स्टेशन और क्या-क्या करना है ? पूर्वोत्तर रेलवे के सूत्रों ने बताया कि उक्त नई रेल लाइन का टेंडर, भूमि अधिग्रहण व अन्य कार्य की प्रक्रिया एफएसएल के बाद की जाएगी।

श्री जगवत ने अपने पत्र में बताया है कि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय ने इस नई रेल लाइन की स्वीकृति प्रदान की है। इसके सर्वे के लिए पिछले साल 78 करोड रुपए जारी किए गए थे। सर्वे का काम पूरा हो चुका है। सांसद चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो। इसी क्रम में उनकी मंशा के अनुरुप 4 महीने के भीतर नई रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़े बलिया में निर्भय नारायण सिंह की बड़ी पहल : 13 को स्वास्थ्य शिविर और 14 को कम्बल वितरण, जरूर लें लाभ

गति शक्ति के संयुक्त निदेशक अभिषेक जगवत का कहना है कि नई रेल लाइन की परियोजना का पूरा विवरण रेलवे के वेबसाइट पर अपलोड है। कोई भी उसे देख सकता है। यह नई रेल लाइन बलिया आरा और बक्सर के लिए गेम चेंजर साबित होगा। इससे बलिया, हावड़ा व दिल्ली मेन लाइन से जुड़ जाएगा। वहीं इस क्षेत्र में तेजी से विकास के मार्ग प्रशस्त  होंगे। बता दें कि 50 वर्ष पूर्व इंदिरा गांधी सरकार के रेल मंत्री राम शुभम सिंह ने आरा को बलिया से जोड़ने के लिए नई रेल लाइन का प्रस्ताव रखा था, किंतु उस समय यह परियोजना परवान नहीं चढ़ी।

यह भी पढ़े प्रतिबंधित दवाओं की सूची जारी करने समेत इन विन्दुओं पर OCDUP ने उठाई आवाज

इस परियोजना के पास होने में 50 वर्ष लग गए और इसके लिए बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को श्रेय प्राप्त हुआ। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का कहना है कि प्रधानमंत्री, रेल मंत्री का स्नेह व जनता जनार्दन के आशीर्वाद से इस परियोजना को मंजूरी मिली है। मेरा प्रयास है कि क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो और इसके लिए मैं लगातार कार्य कर रहा हूं।

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में विद्युत पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत बलिया में विद्युत पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत
बलिया : बांसडीह-सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरहिया मोड़ पर बुधवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की...
बलिया में रेल पटरी के किनारे मिला CRPF जवान का शव, जांच में जुटी पुलिस
बलिया में स्टेट बैंक की दीवाल तोड़ अंदर घुसे चोर, जांच में जुटी पुलिस
बलिया से स्थानांतरित डीआई के सम्मान में समारोह, भावुक हुए दवा कारोबारी 
Road Accident In Ballia : बाइक सवार युवक की ऑन द स्पॉट मौत
बलिया DM ने रोका तीन एसडीएम और बीडीओ का वेतन, आदेश से मची खलबली 
कुत्ते के लिए एसी कमरे, सुबह-शाम नाश्‍ता-भोजन : पूरे ठाट-बांट के साथ रहता बलिया का TOOFI, देखें Video