योग दिवस पर नया इतिहास बनायेंगे UP के सभी विश्वविद्यालय, जेएनसीयू बलिया ने शुरू की तैयारी

योग दिवस पर नया इतिहास बनायेंगे UP के सभी विश्वविद्यालय, जेएनसीयू बलिया ने शुरू की तैयारी

बलिया : उत्तर प्रदेश राज्य के सभी विश्वविद्यालय योग दिवस (21 जून 2024) पर एक नया इतिहास बनायेंगे। योग दिवस के पूर्व विश्वविद्यालयों द्वारा एक सप्ताहव्यापी शपथ ग्रहण कार्यक्रम 12 से 18 जून तक चलाया जायेगा, जिसमें लोगों द्वारा आरोग्य के लिए योग करने का शपथ लिया जायेगा। व्यापक सहभागिता से चलाये जाने वाले इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम द्वारा एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की विश्वविद्यालयों की योजना है। 

कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की पहल पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना राजभवन द्वारा तैयार कर ली गई है। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया भी इस योजना के सफल क्रियान्वयन में अपनी भूमिका का सम्यक निर्वहन करने हेतु कृतसंकल्पित है। इस शपथ ग्रहण में विश्वविद्यालय परिसर और सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी एवं पुरा छात्र आनलाइन माध्यम से योग करने की शपथ लेंगे।

इसके लिए https://rajbhawanyogapledge.in पर जाकर शपथ को पढ़ना होगा। इसके बाद विश्वविद्यालय का नाम चुनकर अपना नाम और मोबाइल नम्बर भरना होगा, जिसके बाद एक OTP प्राप्त होगा। इस OTP को डालने के बाद शपथ लेने का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद प्रमाण-पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े 24 November Ka Rashifal : जानिएं कैसा रहेगा अपना सोमवार

सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम द्वारा राज्य में 12 लाख लोगों को शपथ दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया द्वारा 80 हजार लोगों को शपथ दिलाया जायेगा। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जरूरी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।

यह भी पढ़े BALLIA BREAKING : आज सात घंटे बंद रहेगी बलिया के इस इलाके की बिजली

कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के आदेशानुसार कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक समिति का गठन कुलसचिव एसएल पाल द्वारा किया जा चुका है। यह समिति विश्वविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी, रोवर्स/रेंजर्स की इकाईयों के साथ मिलकर सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों में इस कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। 

कुलपति का व्यक्तव्य
‘तन और मन को स्वस्थ रखने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। नियमित योगाभ्यास से अनियमित जीवनशैली, तनाव आदि कारणों से उपजने वाली तमाम बीमारियों को दूर रखा जा सकता है। योग का यह गुणकारी प्रभाव सम्पूर्ण मानवता को प्राप्त हो सके, इसी उद्देश्य से मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर विश्व योग दिवस मनाने की शुरूआत संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा की गई। प्रत्येक योग दिवस पर अधिकाधिक लोगों द्वारा योगाम्यास किया जाए, यह प्रयत्न विश्व स्तर पर होता है। कुलाधिपति जी द्वारा इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए शपथ ग्रहण की यह योजना बनाई गई है। जेएनसीयू परिसर सम्बद्ध महाविद्यालयों के साथ मिलकर योग दिवस के कार्यक्रम की भव्य सफलता सुनिश्चित करेगा।‘

Post Comments

Comments

Latest News

घर में घुसकर महिला BLO को बांके से काट डाला, फिर युवक ने कर ली खुदकुशी घर में घुसकर महिला BLO को बांके से काट डाला, फिर युवक ने कर ली खुदकुशी
रायबरेली : जनपद के लालगंज में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) अभियान में बीएलओ का काम कर रही ग्राम...
महिला दरोगा और सिपाही रंगे हाथ गिरफ्तार
क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 21 December का राशिफल
Ballia पुलिस को मिली सफलता : पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद
बलिया में डीएम-एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं, लापरवाही पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि
Renowned Sanskrit scholar and ritualistic priest Bachchan Pathak passes away
Ballia News : शिक्षक को पितृशोक, नहीं रहे संस्कृत के प्रकांड विद्वान एवं कर्मकांडी पंडित बच्चन पाठक