बलिया शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 22-22 पॉजिटिव, DM ने घोषित किया हॉटस्पाट
On



बलिया। सोमवार को मिले 44 कोरोना संक्रमितों में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 22-22 है। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने इन सभी क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के जापलिनगंज में 02, घनश्याम नगर में 01, मिड्ढ़ी में 02, डीएम आफिस के सामने 03, राजपूत नेउरी में 01, श्रीराम बिहार कालोनी में 01, रामपुर उदयभान में 01, स्टेट बैंक मेन ब्रांच में 01, अधिवक्ता नगर में 05, कृष्णा नगर में 04, प्रोफेसर कालोनी में 01 केस मिला है। वही, फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा में 02, फेफना में 02 व तारनपुर में 01, सुखपुरा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा में 01, सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर में 01, बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया 07, गड़वार थाना क्षेत्र के नकहरा में 01, रतसर में 01 व जिगनी खास में 01 केस है। उधर, रेवती थाना क्षेत्र के भटवलिया में 03, मनियर थाना क्षेत्र के मनियर सदर वार्ड न. 9 में 01, दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज गोपालपुर में 01 केस मिला है।
Tags: Ballia

Related Posts
Post Comments

Latest News
17 Jan 2026 22:51:35
बलिया : बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत छाता गांव में स्थित भजनाश्रम मंदिर का ताला काटकर चोरों ने देवी-देवताओं का...



Comments