सपा नेता को काटने के बाद फरसा लेकर थाने पहुंची युवती, बोली-लाश पड़ी है, उठा लों....



UP News : उत्तर प्रदेश के बांदा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम शराब के नशे में दुष्कर्म की कोशिश करने पर युवती ने सपा के बूथ अध्यक्ष को फरसे से काट डाला। हत्या के बाद खून से सना फरसा लेकर युवती पुलिस चौकी पहुंच गई, जिसे देख चौकी में हड़कंप मच गया। उसने जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि पड़ोसी उसके घर में आकर शराब पी तथा जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया, इसलिए उसने उसे मार डाला। सूचना पर पुलिस बल के साथ सीओ व प्रभारी निरीक्षक पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बबेरू कोतवाली के एक गांव में घर के मुखिया की मौत के बाद मां-बेटी रहती थी। मां घर के बाहर एक छोटी सी किराने की दुकान चलाती है। गुरुवार की शाम मां खेत की ओर गई थी। घर पर युवती अकेली थी। इसी दौरान सपा का बूथ अध्यक्ष सुखराज प्रजापति (48) घर में आया और उसने शराब के नशे में युवती के साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया। युवती ने विरोध किया, लेकिन नशे में सुखराज ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती की।
इससे आहत युवती ने घर में रखे फरसे से सुखराज प्रजापति के सिर और सीने में कई वार करके हत्या कर दी। हत्या के बाद युवती पुलिस चौकी चली गई। उसने पुलिस के समक्ष सुखराज की हत्या करने की बात स्वीकारी। घटना के बाद बबेरू सीओ सौरभ सिंह और कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार राजावत मौके पर पहुंच गये।फारेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
प्रथमदृष्टया यह बात प्रकाश में आई है कि सुखराज का उस घर में काफी समय से आना-जाना था। घटना में सुखराज की पत्नी कलावती ने युवती के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी है। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि घटना की असली वजह पता लगाई जा रही है। तीन टीमों का गठन किया गया है, जो अलग-अलग बिंदुओं में घटना की जांच करेगी। युवती को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

Related Posts
Post Comments



Comments