Mulayam Singh Cremation: धरतीपुत्र को अंतिम विदाई देने कुछ यूं उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें




सैफई। यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री व देश के रक्षामंत्री रहे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गये। मुलायम सिंह यादव को पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी। मंगलवार की सुबह से सैफई ग्राउंड में पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। यहां देश की राजनीति से जुड़े वरिष्ठ नेता, फिल्मी जगत की हस्तियाें समेत उद्योगपति भी नेताजी की अंत्येष्टि में शामिल हुए। सोमवार की शाम उनके अंतिम दर्शन के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे।
मुलायम सिंह का अंतिम दर्शन करने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव, राजस्थान के सीएम अशोक गहलौत और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीधे अंत्येष्टि स्थल पहुंचे। नमन करने के बाद पुत्र अखिलेश यादव को ढांढस बंधाया। इसके अलावा दूसरे प्रदेशों के कई मुख्यमंत्री भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजिल देने पहुंचे। शरद पवार, कांग्रेस के खड़गे, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम गहलोत आदि भी पहुंचे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य सैफई मेला गाउंड पहुंचकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी। उनको नमन किया। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा और कमला बहुगुणा की बेटी एवं सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व आईपीएस एवं प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण, कानपुर देहात के सांसद देवेंद्र सिंह भोले भी नेताजी का अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


Comments