प्रेमिका की हत्या के बाद उसके भाई और पति को किया VIDEO कॉल, खुद भी मौत को लगाया गले

प्रेमिका की हत्या के बाद उसके भाई और पति को किया VIDEO कॉल, खुद भी मौत को लगाया गले

Gaziyabad News : मोदीनगर के कादराबाद रजवाहे के पास स्थित ओयो होटल में रविवार को आईटीआई के छात्र हिमांशु (22) ने न सिर्फ विवाहित प्रेमिका मधु (22) की हत्या उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर की, बल्कि उसी दुपट्टे का फंदा बनाकर खुद भी जान दे दिया। यही नहीं, मधु की हत्या करने के बाद हिमांशु ने उसके भाई दीपक और पति मोहित को वीडियो कॉल की। चीखते हुए दोनों को मधु का शव दिखाया। हिमांशु और मधु के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन के जरिए उन्हें तलाश करते हुए पुलिस होटल पहुंची तो दोनों के शव मिले। मधु का शव बिस्तर पर पड़ा था, जबकमां हिमांशु फंदे से लटका था।

वीडियो कॉल के दौरान हिमांशु ने मधु के भाई दीपक को अपशब्द कहे। इसके बाद उसे हत्या करने की वजह बताई। बोला, मधु मेरी थी, मैंने तुमसे उसे मांगा था, तुमने उससे मेरी शादी नहीं की, इसलिए उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बेड पर पड़ी उसकी लाश दिखाई। दीपक ने पुलिस को बताया कि उसे यकीन नहीं हुआ। वीडियो में कुछ साफ नजर नहीं आ रहा था, लेकिन हिमांशु की बातों से चिंता हो गई। इसलिए, उसे कॉल की। उसका फोन स्विच ऑफ था। मधु का फोन मिलाया तो रिसीव नहीं हुआ। इस पर मोहित को जानकारी दी। मोहित ने बताया कि उसके पास भी हिमांशु की वीडियो कॉल आई है। हिमांशु ने मोहित से कहा, इसने मुझे धोखा दिया, तुम्हें भी देती, लेकिन अब नहीं दे पाएगी, मैंने धोखेबाज को मौत की नींद सुला दिया है। जो मेरी नहीं हुई, वो तुम्हारी भी नहीं होती। इसका मर जाना ही ठीक था। मैं भी अब जीना नहीं चाहता हूं, दुनिया से विदा ले रहा हूं। 

इसके बाद उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। मधु के परिजन दोनों के फोन मिलाते रहे। इसके बाद पुलिस के पास गए। परिजनों ने बताया कि हिमांशु ने किसी होटल से फोन किया। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन निकलवाई, तब पता चला कि दोनों ओयो होटल में थे। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में ले लिया। वहीं, मधु के पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 

यह भी पढ़े बलिया में चोरी की बाइक के साथ 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में ARP परीक्षा का रिजल्ट जारी : 43 अभ्यर्थी पास, 15 दिसम्बर को होगी माइक्रो टीचिंग बलिया में ARP परीक्षा का रिजल्ट जारी : 43 अभ्यर्थी पास, 15 दिसम्बर को होगी माइक्रो टीचिंग
बलिया : मुख्य विकास अधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में 08 2025 को राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज बलिया में...
प्रतिबंधित दवाओं की सूची जारी करने समेत इन विन्दुओं पर OCDUP ने उठाई आवाज
क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 13 दिसम्बर का Rashifal
Ballia में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का शानदार समापन
कोहरे का कहर : बलिया में बेकाबू बोलेरो ने मासूम को रौंदा
बलिया में ट्रक बना काल : बाइक सवार सवार भांजे की दर्दनाक मौत, मामी रेफर
Ballia News : परीक्षा देने के बहाने प्रेमी संग दुल्हन फरार, 10 दिन पहले हुई थी शादी