प्रेमिका की हत्या के बाद उसके भाई और पति को किया VIDEO कॉल, खुद भी मौत को लगाया गले

प्रेमिका की हत्या के बाद उसके भाई और पति को किया VIDEO कॉल, खुद भी मौत को लगाया गले

Gaziyabad News : मोदीनगर के कादराबाद रजवाहे के पास स्थित ओयो होटल में रविवार को आईटीआई के छात्र हिमांशु (22) ने न सिर्फ विवाहित प्रेमिका मधु (22) की हत्या उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर की, बल्कि उसी दुपट्टे का फंदा बनाकर खुद भी जान दे दिया। यही नहीं, मधु की हत्या करने के बाद हिमांशु ने उसके भाई दीपक और पति मोहित को वीडियो कॉल की। चीखते हुए दोनों को मधु का शव दिखाया। हिमांशु और मधु के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन के जरिए उन्हें तलाश करते हुए पुलिस होटल पहुंची तो दोनों के शव मिले। मधु का शव बिस्तर पर पड़ा था, जबकमां हिमांशु फंदे से लटका था।

वीडियो कॉल के दौरान हिमांशु ने मधु के भाई दीपक को अपशब्द कहे। इसके बाद उसे हत्या करने की वजह बताई। बोला, मधु मेरी थी, मैंने तुमसे उसे मांगा था, तुमने उससे मेरी शादी नहीं की, इसलिए उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बेड पर पड़ी उसकी लाश दिखाई। दीपक ने पुलिस को बताया कि उसे यकीन नहीं हुआ। वीडियो में कुछ साफ नजर नहीं आ रहा था, लेकिन हिमांशु की बातों से चिंता हो गई। इसलिए, उसे कॉल की। उसका फोन स्विच ऑफ था। मधु का फोन मिलाया तो रिसीव नहीं हुआ। इस पर मोहित को जानकारी दी। मोहित ने बताया कि उसके पास भी हिमांशु की वीडियो कॉल आई है। हिमांशु ने मोहित से कहा, इसने मुझे धोखा दिया, तुम्हें भी देती, लेकिन अब नहीं दे पाएगी, मैंने धोखेबाज को मौत की नींद सुला दिया है। जो मेरी नहीं हुई, वो तुम्हारी भी नहीं होती। इसका मर जाना ही ठीक था। मैं भी अब जीना नहीं चाहता हूं, दुनिया से विदा ले रहा हूं। 

इसके बाद उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। मधु के परिजन दोनों के फोन मिलाते रहे। इसके बाद पुलिस के पास गए। परिजनों ने बताया कि हिमांशु ने किसी होटल से फोन किया। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन निकलवाई, तब पता चला कि दोनों ओयो होटल में थे। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में ले लिया। वहीं, मधु के पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या