बेसिक शिक्षा में जिला समन्वयक के इन पदों पर चयन प्रकिया का फार्मूला तय, जानें योग्यता, अनुभव, आयु सीमा तथा मानदेय




लखनऊ। समग्र शिक्षा के अन्तर्गत गतिविधियों को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने एवं प्रबंधन कार्यों के समुचित अनुभव के उद्देश्य से संविदा पर (आउट सोर्सिंग के माध्यम से) जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), जिला समन्वयक (निर्माण) जिला समन्वयक (एमआईएस) एवं ईएमआईए इंचार्ज के रिक्त पदों पर चयन की गाइड लाइन उत्तर प्रदेश शासन ने जारी कर दी है।
समग्र शिक्षा के अन्तर्गत जनपदों में गतिविधियों को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने एवं प्रबंधन कार्यों के समुचित अनुश्रवण के उद्देश्य से आउटसोर्सिंग से (जेम पोर्टल से चयनित सेवा प्रदाता के माध्यम से) जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), जिला समन्वयक (निर्माण), जिला समन्वयक (एमआईएस) एवं ईएमआईएस इंचार्ज के वर्तमान में रिक्त पदों तथा भविष्य में रिक्त होने वाले पदों पर चयन की प्रक्रिया, उनके लिए योग्यता, अनुभव, आयु सीमा तथा मानदेय के सम्बन्ध में कार्यकारिणी समिति के निर्णय दिनांक 19.07.2022 के क्रम में उक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया उनके लिए योग्यता, अनुभव, आयुसीमा तथा मानदेय भी निर्धारित कर दिया गया है।

Related Posts
Post Comments

Comments