पुनर्निर्धारण पर चलेगी बलिया, छपरा, गाजीपुर सिटी व बरौनी से चलने वाली ये ट्रेनें

पुनर्निर्धारण पर चलेगी बलिया, छपरा, गाजीपुर सिटी व बरौनी से चलने वाली ये ट्रेनें

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के गाजीपुर घाट-ताड़ीघाट के मध्य नई ब्लाॅक सेक्शन तथा न्यू गाजीपुर घाट स्टेशन प्रारम्भ करने हेतु गाजीपुर सिटी-गाजीपुर घाट-युसूफपुर खण्ड पर प्री-नाॅन इंटरलाॅक, नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।
 
पुनर्निर्धारण
-बलिया से 21, 25, 26, 27, 28 फरवरी, 01, 02 एवं 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बलिया से 150 मिनट  एवं 04 मार्च 2024 को 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
-छपरा से 02 मार्च, 2024 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
-बरौनी से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
-गाजीपुर सिटी से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गाजीपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
-औंड़िहार से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
 
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
-जौनपुर से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05134 जौनुपर-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी औंड़िहार-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
-गाजीपुर सिटी से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05461 गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी।
-वाराणसी सिटी से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05462 वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी औंड़िहार-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
-गाजीपुर सिटी से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05143 गाजीपुर सिटी-जौनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी।
 
गाड़ियों का नियंत्रण
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 एवं 28 फरवरी, 2024 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22, 23 फरवरी एवं 01, 02, 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-डाॅ. अम्बेडकर नगर से 22 फरवरी, 2024 को चलने वाली 19035 डाॅ0 अम्बेडकर नगर-कामख्या एक्सप्रेस मार्ग में 155 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-आनन्द विहार टर्मिनस से 02 मार्च, 2024 को चलने वाली 22428 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस मार्ग में 160 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-दुर्ग से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
-बरौनी से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग लड़की बरामद बलिया में अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग लड़की बरामद
Ballia News : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान...
दूल्हा देख भड़की दुल्हन, बोली- नहीं करूंगी इससे शादी
बलिया : युवती को बरामद करने के लिए पुलिस टीम गठित, जानिएं पूरा मामला
गौरवांवित करने वाला है Ballia के इस परिषदीय स्कूल का सच
पत्नी की विदाई न होने से नाराज दामाद ने सास को मारी गोली
बलिया : सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लगी कई धाराएं
बेसिक शिक्षकों ने क्लास रूम को बना दिया स्विमिंग पूल, वीडियो वायरल