इन विशेष गाड़ियों के संचलन समय में रेलवे ने किया परिवर्तन, देखें पूरा डिटेल
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा के लिए चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन समय में नई समय-सारिणी के अनुसार संशोधन किया जा रहा है। फलस्वरूप 02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 दिसम्बर, 2020 से प्रत्येक वृहस्पतिवार को डिब्रूगढ़ से एवं 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 दिसम्बर, 2020 से प्रत्येक मंगलवार को तथा 02505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 11 दिसम्बर, 2020 से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को डिब्रूगढ़ से एवं 02506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 दिसम्बर, 2020 से प्रत्येक रविवार एवं वृहस्पतिवार को नई दिल्ली कोे किया जायेगा।
02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 दिसम्बर, 2020 से प्रत्येक वृहस्पतिवार को डिब्रूगढ़ से 19.55 बजे प्रस्थान कर मोरानहाट से 20.30 बजे, सिमालुगुड़ी से 21.22 बजे, मरियानी से 22.15 बजे, दूसरे दिन दीमापुर से 00.27 बजे, लमडिंग से 02.00 बजे, गुवाहाटी से 05.36 बजे, न्यू बोगाई गांव से 08.11 बजे, कोकराझार से 08.40 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 09.33 बजे, न्यू कूचबिहार से 10.02 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 12.20 बजे, किषनगंज से 13.37 बजे, कटिहार से 15.25 बजे, समस्तीपुर से 18.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 19.40 बजे, हाजीपुर से 20.35 बजे, छपरा से 21.54 बजे, बलिया से 23.00 बजे, तीसरे दिन वाराणसी से 01.40 बजे, लखनऊ से 05.55 बजे, बरेली से 09.15 बजे तथा मुरादाबाद से 10.55 बजे छूटकर नई दिल्ली 13.38 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 दिसम्बर, 2020 से प्रत्येक मंगलवार को नई दिल्ली से 11.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 14.10 बजे, बरेली से 15.24 बजे, लखनऊ से 18.50 बजे, वाराणसी से 23.00 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.46 बजे, छपरा से 02.11 बजे, हाजीपुर से 03.23 बजे, मुजफ्फरपुर से 04.20 बजे, समस्तीपुर से 05.15 बजे, कटिहार से 09.00 बजे, किशनगंज से 10.20 बजे, न्यूजलपाई गुड़ी से 12.10 बजे, न्यू कूचबिहार से 14.22 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 14.49 बजे, कोकराझार से 15.44 बजे तथा न्यू बोगाईगांव से 18.35 बजे, गुवाहाटी से 19.30 बजे, लमडिंग से 22.30 बजे, तीसरे दिन दीमापुर से 00.15 बजे, मरियानी से 03.00 बजे, सिमालगुड़ी से 03.53 बजे तथा मोरानहाट से 04.40 बजे छूटकर डिब्रूगढ़ 05.30 बजे पहुचेगी। इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12, पैण्ट्रीकार का 01 तथा जेनरेटर सह लगेजयान के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
02505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 11 दिसम्बर, 2020 से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को डिब्रूगढ़ से 22.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नार्थ लखीमपुर से 00.25 बजे, हरमुती से 01.07 बजे, रंगापारा नार्थ से 03.45 बजे, न्यू मिसामारी से 04.06 बजे, ऊदलगुड़ी से 04.52 बजे, तंगला से 05.14 बजे, रंगिया से 06.05 बजे, न्यू बोगाईगांव 08.11 बजे, कोकराझार से 08.40 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 09.33 बजे, न्यू कूच बिहार से 10.02 बजे, न्यूजलपाई गुड़ी से 12.20 बजे, किषनगंज से 13.37 बजे, कटिहार से 15.35 बजे, बेगूसराय से 17.37 बजे, बरौनी से 19.00 बजे, हाजीपुर से 20.35 बजे, छपरा से 21.58 बजे, बलिया से 23.00 बजे, तीसरे दिन वाराणसी से 01.40 बजे, लखनऊ से 05.55 बजे, बरेली से 09.15 बजे तथा मुरादाबाद से 10.55 बजे छूटकर नई दिल्ली 13.38 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 02506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 दिसम्बर, 2020 से प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं रविवार को नई दिल्ली से 11.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 14.10 बजे, बरेली से 15.24 बजे, लखनऊ से 18.50 बजे, वाराणसी से 23.00 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.51 बजे, छपरा से 02.10 बजे, हाजीपुर से 03.23 बजे, बरौनी से 05.00 बजे, बेगूसराय से 05.18 बजे, कटिहार से 09.00 बजे, किषनगंज से 10.20 बजे, न्यूजलपाई गुड़ी से 12.10 बजे, न्यू कूचबिहार से 14.22 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 14.49 बजे, कोकराझार से 15.44 बजे तथा न्यू बोंगाईगांव से 16.35 बजे, रंगिया से 18.15 बजे, तंगला से 18.49 बजे, ऊदलगुड़ी से 19.12 बजे, न्यू मिसामारी से 20.00 बजे, रंगापारा नार्थ से 20.45 बजे, हरमुती से 23.25 बजे तथा तीसरे दिन नार्थ लखीमपुर से 00.15 बजे छूटकर डिब्रूगढ़ 03.45 बजे पहुचेगी। इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12, पैण्ट्रीकार का 01 तथा जेनरेटर सह लगेजयान के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
Tags: बलिया/वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments