बलिया : लेखपाल व नाजिर पर राज्यमंत्री खफा, कार्रवाई का निर्देश

बलिया : लेखपाल व नाजिर पर राज्यमंत्री खफा, कार्रवाई का निर्देश


बलिया। संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सदर तहसील, विद्युत वितरण खंड चतुर्थ और दुबहड़ ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली विभाग चतुर्थ में 8 कर्मी अनुपस्थित मिले। मंत्री ने तुरंत अधीक्षण अभियंता विद्युत को फोन लगाया और इन कर्मियों का स्पष्टीकरण लेते हुए आगे से शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील के निरीक्षण के दौरान एक लेखपाल और तहसील के नाजिर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश एसडीएम सदर को दिए। 

राज्य मंत्री श्री शुक्ल ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि अब कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। अगर कहीं रोस्टर बना है तो उसका शत-प्रतिशत अनुपालन हो। तहसील में एक लेखपाल और नाजिर की मिल रही शिकायतों दृष्टिगत इन दोनों को वहां से हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सहरसपाली स्थित विद्युत विभाग चतुर्थ कार्यालय में पहुंचे वहां उपस्थिति पंजिका की जांच की। इस दौरान 8 कर्मी अनुपस्थित मिले। राज्य मंत्री ने वहीं से अधीक्षण अभियंता को फोन लगाया और इन सभी कर्मियों का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। 

पात्रों को मिले लाभ, अपात्रों का चयन हुआ तो खैर नहीं

दुबहड़ ब्लॉक में निरीक्षण के दौरान उन्होंने  अधिकारियों और समस्त कर्मियों से कहा कि इस बात का ध्यान रहे कि पात्र को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कहीं कोई दिक्कत ना हो। वहीं, किसी भी योजना में अपात्रों का चयन किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए। कहा, सरकार की मंशा है कि हर एक पात्र व्यक्ति को पक्का छत, शौचालय, पेंशन आदि जैसी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। खंड विकास अधिकारी और सभी पंचायत सचिव पूरी पारदर्शिता के साथ इन योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं।

Post Comments

Comments

Latest News

प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग : बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा मृतका का भाई, दो पहले से है जेल में प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग : बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा मृतका का भाई, दो पहले से है जेल में
बांसडीह, बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया था। लड़की को अपने ही परिवार वालों...
RPF के ASI रमेश चन्द सिंह को रेल मंत्री के हाथों मिला पुलिस पदक, जानिएं इनका बलिया कनेक्शन
मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में कुछ यूं मना नवरात्र, गरबा और डांडिया से बच्चों ने जीता दिल
Ballia News : अधिवक्ता से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज
बलिया : मंदिर में पूजा करने गई युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर मनबढ़ ने पीटा
बलिया : शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने का भी दे रहा था धमकी
शिक्षक फैमिली हत्याकांड : CM Yogi ने पोछे पीड़ित परिवार के आंसू, मिला 38 लाख का चेक और जमीन का पट्टा