बलिया में गंगा का तेवर तल्ख, 18 गांव प्रभावित, नौरंगा में लगी ढाही

बलिया में गंगा का तेवर तल्ख, 18 गांव प्रभावित, नौरंगा में लगी ढाही


मझौवां, बलिया। गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ाव का क्रम जारी है। गुरूवार की सुबह आठ बजे नदी का जलस्तर केन्द्रीय जल आयोग के गायघाट गेज पर 58.04 मीटर रिकार्ड किया गया। यहा खतरा विन्दु 57.615 मीटर ही है। नदी प्रति दो घंटे एक सेमी बढ़ाव पर है, जबकि इलाहाबाद में प्रति घंटे तीन सेमी का बढ़ाव हो रहा है। वाराणसी और गाजीपुर में नदी स्थिर है। इधर, बढ़ाव से बलिया के फिलहाल 18 गांव प्रभावित है। वही, गंगा पार नौरंगा में कटान शुरू होने से लोगों की नींद उड़ गई है। 

हरेराम यादव

Related Posts

Post Comments

Comments