बलिया : प्रधानों और सचिवों की बैठक में डीएम ने दिये यह निर्देश

बलिया : प्रधानों और सचिवों की बैठक में डीएम ने दिये यह निर्देश

बैरिया, बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को बैरिया ब्लॉक में प्रधानों व ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक कर अपने अपने ग्राम पंचायतों में भागड़नाला से जलकुंभी तत्काल निकलवाने का निर्देश दिया, ताकि जल प्रवाह बना रहे। जलभराव की स्थिति न उत्पन्न होने पाए। डीएम ने उक्त कार्य मनरेगा के तहत मजदूरों से कराने की हिदायत भी ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिवों को दिया। वहीं बंद पड़े पानी टंकियों को तत्काल राजवित्त से धन खर्च कर चालू कराने का निर्देश ग्राम प्रधानों को दिया। कहा कि चाहे जितना भी पैसा लगे लगाये, पर ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराये। ग्राम प्रधानों ने बजट का रोना रोया तब जिलाधिकारी ने कहा व्यवस्था करके पानी टंकी को चालू कराया जाए। लोगों को कनेक्शन देकर पैसा वसूले जाए और उससे खर्च को सन्तुलित किया जाए।

उल्लेखनीय है कि दोपहर एक बजे के लगभग अचानक जिला विकास अधिकारी रजित राम मिश्र बैरिया ब्लॉक पर आ धमके और खंड विकास अधिकारी सहित अधीनस्थों को व्यवस्था के प्रति फटकार लगाते हुए तत्काल ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिवों की बैठक बुलाने का निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। बताया कि जिलाधिकारी बैठक करने के लिए ब्लॉक पर आ रही हैं। इतना सुनते अधीनस्थों के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में ग्राम प्रधानों तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। कुछ देर बाद वहां नारायणगढ़ श्रीकांत पुर, श्रीनगर, गोपालपुर, भीखा छपरा, तालिबपुर, कोटवां सहित कई गांव के प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी ब्लॉक पर पहुंच गए। कुछ ही देर बाद जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल भी ब्लॉक पर पहुंची। बैठक में प्रधानों को जब भागड़ नाला से जलकुंभी निकलवाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया, तो कुछ प्रधानों ने कहा की भागड़ नाला में कुछ स्थानों पर काश्तकारी जमीन है, उसमें काश्तकार सफाई नहीं करने देंगे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जहां ग्राम पंचायत हो वहां कराइए, बाकी इसकी भी व्यवस्था मैं कर दूंगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, डीडीओ राजित राम मिश्र, खंड विकास अधिकारी शैलेश कुमार मुरारी, एडीओ पंचायत रितेश राय, ग्राम पंचायत अधिकारी जगनारायण यादव, अरविंद यादव, प्रवीण मौर्य, हेमंत कुमार, ग्राम प्रधान जितेंद्र वर्मा वंदना गुप्ता, भुनेश्वर राम, रीता देवी, आशा देवी आदि मौजूद थीं।

पत्रकारो को रोका गया

जिलाधिकारी के साथ ग्राम प्रधानों और सचिवों के बैठक में पत्रकारों को जाने से मुख्य विकास अधिकारी ने रोक दिया। कहा कि पत्रकार भीतर न जाए। एक छायाकार बैठक में जाकर फोटो खींचने लगे तो उन्हें सीडीओ ने कड़ी फटकार लगाते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया। सीडीओ के इस आचरण से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। आखिर भागड़ नाला की सफाई के लिए बैठक में किस गोपनीय एजेंडे पर वार्ता होनी थी। 


शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia पुलिस को मिली सफलता : पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद Ballia पुलिस को मिली सफलता : पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद
बलिया : खेजुरी थाना पुलिस ने अपहरण व पॉक्सों एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही अपहृता...
बलिया में डीएम-एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं, लापरवाही पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि
Renowned Sanskrit scholar and ritualistic priest Bachchan Pathak passes away
Ballia News : शिक्षक को पितृशोक, नहीं रहे संस्कृत के प्रकांड विद्वान एवं कर्मकांडी पंडित बच्चन पाठक
बिहारी बाबू को भा गई जापानी मैम मारिया, सास-ससुर के पैर छूकर बोली- हैलो
मेरे बेटे को मौत दीजिए साहब... पिता ने सुप्रीम कोर्ट में क्यों की ऐसी डिमांड
कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें 20 दिसम्बर का राशिफल